बांदा सदर विधानसभा क्षेत्र में आर.सी.सी. सड़कों का लोकार्पण
आज बांदा सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हस्तम के चक और तकुली में आर.सी.सी. सड़कों का लोकार्पण किया गया...
बांदा,
आज बांदा सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हस्तम के चक और तकुली में आर.सी.सी. सड़कों का लोकार्पण किया गया। यह उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रकाश द्विवेदी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जिन्होंने सड़कों का औपचारिक रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया और इन्हें आमजनमानस को समर्पित किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने बताया कि इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों की यातायात समस्याएं हल होंगी और क्षेत्र का आर्थिक व सामाजिक विकास भी तेजी से हो सकेगा।
ग्रामवासियों ने इस पहल के लिए सरकार और स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के अन्य प्रमुख गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।