तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए बाँदा डीएम ने कोविड-19 अस्पताल में तैयारियों का लिया जायजा

कोरोना के नए वैरीअंट के दस्तक और तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने आज..

Jan 7, 2022 - 08:54
Jan 7, 2022 - 08:56
 0  1
तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए बाँदा डीएम ने कोविड-19 अस्पताल में तैयारियों का लिया जायजा
बाँदा डीएम (Banda DM)

कोरोना के नए वैरीअंट के दस्तक और तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने आज एल-2 कोविड चिकित्सालय, मण्डलीय चिकित्सालय में तैयारियों का जायजा लिया तथा ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ, निरीक्षण के दौरान डा. सम्पूर्णानन्द मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय बांदा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - बांदा और चित्रकूट में कोरोना ने पैर पसारे, बांदा में तीन और चित्रकूट में 4 मरीज मिले

उन्होने (पीकू) आई0सी0यू0 वार्ड-1 व 2 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड-1 में 05 बेड है जिसमें 05 कार्डियफ मॉनिटर एवं 05 वेन्टिलेटर रखे हुये थे जिन्हे जिलाधिकारी द्वारा अपने सामने चलवाया, जो चालू हालात में पाये गये। वार्ड-2 में 06 बेड है जिसमें एचएफएनसी-1, वेन्टीलेटर-4 एवं ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर-1 स्थापित है।

बाँदा डीएम (Banda DM)

मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, बांदा द्वारा बताया गया कि पीकू आईसीयू में कुल-11 बेड, पीकू एचडीयू वार्ड में 32 बेड एवं पीकू आईसोलेशन वार्ड में 50 शैय्या है तथा कोविड-19 आईसीयू व्यस्क वार्ड में 10 बेड, ओमिक्रोन आईसोलेशन एचडीयू वार्ड में 10 बेड एवं 49 बेड़ सामान्य आईसोलेशन वार्ड में स्थापित किये गये है।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट मंडल में 36 घंटे से रुक रुक कर कभी धीमी कभी तेज बारिश, विद्युत व्यवस्था चरमराई

इस प्रकार एल-2 चिकित्सालय में कुल 150 बेड स्थापित है तथा 23 वेन्टीलेटर, एचएफएनसी 01, कार्डियफ मॉनिटर 20, ऑक्सीजन कन्सन्टेटर 17 सहित 44 छोटे ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं 06 बड़े जम्बो सिलेण्डर उपलब्ध है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा बताया गया कि 150 बेडो में से 68 बेडो में गद्दे नहीं है, गद्दो की मांग की मांग के लिये शासन को मांग पत्र भेजा गया है। 

बाँदा डीएम (Banda DM)

जिलाधिकारी द्वारा मण्डलीय चिकित्सालय में स्थापित 960 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) की छमता के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया । मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में प्लांट चालू हालात में है।दवा वितरण अनुभाग का भी निरीक्षण किया गया। 

यह भी पढ़ें - 97 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर बेरोजगारों ने कलेक्ट्रेट में किया हंगामा

जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय के अन्दर खड़ी एम्बुलेंस 102 यूपी 32 ई0जी0 0628 का निरीक्षण किया गया। एम्बुलेंस ईएमटी प्रीति देवी उपस्थित मिली। जिलाधिकारी द्वारा ईएमटी से ऑक्सीजन सिलेण्डर चलाने को कहा तो ईएमटी द्वारा बताया गया कि उसको ऑक्सीजन सिलेण्डर चलाना नहीं आता है।

बाँदा डीएम (Banda DM)

निरीक्षण के समय फर्स्ट एड बाक्स खाली पाया गया तथा एम्बुलेंस में आवश्यक उपकरण यथा-डीएनएस, आरएल, एनएस, थर्मल स्कैनर, पल्सऑक्सीमीटर आदि नहीं पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि तत्काल सुयोग्य कर्मचारियों को एम्बुलेंस सेवा में लगाये तथा एम्बुलेंस में मानक के अनुरूप आवश्यक उपकरण एवं औषधियां आदि उपलब्ध कराये ।

यह भी पढ़ें - बेजुबान गोवंश की आवाज उठाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर, विरोध में शुरू हुआ अनशन

बाँदा डीएम (Banda DM)

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2