यात्रीगण ध्यान दें : रेल प्रशासन ने इन स्पेशल गाड़ियों के फेरे बढ़ाये, अब होगी कंफर्म बुकिंग

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने झांसी-पुणे एक्सप्रेस समेत कई स्पेशल गाड़ियों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है..

यात्रीगण ध्यान दें : रेल प्रशासन ने इन स्पेशल गाड़ियों के फेरे बढ़ाये, अब होगी कंफर्म बुकिंग

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने झांसी-पुणे एक्सप्रेस समेत कई स्पेशल गाड़ियों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। रेल प्रशासन के इस फैसले से मुंबई और अहमदाबाद की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत हो सकेगी। जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक झांसी-पुणे एक्सप्रेस (01922) को 28 सितंबर तक बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें - बांदा : पहली पोस्टिंग में ज्वाइन करने वाले कांस्टेबल ने फांसी लगाकर खुदकुशी की

यहां से प्रत्येक बुधवार को यह गाड़ी रवाना होगी। इस समयावधि के भीतर गाड़ी कुल दस फेरे लगाएगी। इसी तरह पुणे-झांसी एक्सप्रेस (01921) प्रत्येक बृहस्पतिवार को पुणे से रवाना की जाएगी। यह गाड़ी भी दस फेरे लगाएगी। इसके अलावा आगरा कैंट से अहमदाबाद के बीच सुपरफास्ट (04167 /04168) को सात अगस्त से 25 सितंबर तक चलाया जाएगा। यह एक जोड़ी सवारी गाड़ी कुल आठ फेरे लगाएगी।

आगरा कैंट से अहमदाबाद (04165/ 04166) भी तीन अगस्त से 28 सितंबर के बीच चलाई जाएगी। यह सवारी गाड़ी कुल नौ फेरे लगाएगी। कानपुर सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच (01905/ 01906) एक अगस्त से 26 सितंबर के बीच नौ फेरे लगाएगी। इसी तरह लोकमान्य तिलक से बलिया के बीच गाड़ी संख्या (01025/ 01026) एक अगस्त से तीस सितंबर के बीच चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें - उप्र के 18 बस अड्डों को विकसित करने के लिए 40 निवेशक आमंत्रित

यह सवारी गाड़ी कुल 27 फेरे लगाएगी। गोरखपुर-लोकमान्य तिलक (01027 /01028) दो अगस्त से 29 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान यह सवारी गाड़ी कुल 34 फेरे लगाएंगी। जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक इन गाड़ियों में स्लीपर समेत एसी कोच लगाए गए हैं।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - आकाशीय बिजली से बचने के लिए ऊंचे टावरों और पेड़ों से रहें दूर : मौसम वैज्ञानिक

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2