छात्र-छात्राओं को दी गई वित्तीय समावेशन की महत्वपूर्ण जानकारी
राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक द्वारा प्रायोजित एवं आर्यावर्त बैंक के सहयोग से आज आर्यावर्त बैंक शाखा विकास भवन बांदा के द्वारा वित्तीय समावेशन...

राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक द्वारा प्रायोजित एवं आर्यावर्त बैंक के सहयोग से आज आर्यावर्त बैंक शाखा विकास भवन बांदा के द्वारा वित्तीय समावेशन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं छात्र छात्राओं को इस कार्यक्रम के तहत उपस्थित अतिथियों द्वारा वित्तीय समावेशन की महत्वपूर्ण जानकारिया दी गई।
जादूगर अरुण प्रताप सिंह के द्वारा जादू शो के माध्यम से बैंक की बीमा एवं बचत योजनाएं बताई गई। आर्यावर्त बैंक के माध्यम से छात्र छात्राओं के लिए एक वित्तीय साक्षरता सम्बंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड की एक और बेटी केबीसी की हॉट सीट पर बैठी और जीतने में हुई कामयाब
जिसमे सफल हुए विजेताओं नंदिनी (प्रथम पुरस्कार), सौरभ (द्वितीय पुरस्कार), आदित्य कुमार (तृतीय पुरस्कार) को पुरस्कृत किया गया एवं अन्य सफल प्रतियोगियों को भी उत्साह वर्धन हेतु पुरुस्कृत किया गया। कालेज अध्यक्ष राम लखन कुशवाहा द्वारा पर्यावरण जागरूकता हेतु कालेज कैंपस में छात्रों एवं छात्राओं तथा डी डी एम् नाबार्ड बाँदा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज के अध्यक्ष राम लखन कुशवाहा ,मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड बांदा संदीप कुमार गौतम, क्षेत्रीय प्रबंधक आर के त्रिवेदी ,कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह शाखा प्रबंधक विकास भवन चन्द्र राज त्रिपाठी, वित्तीय समावेशन विभाग बाँदा प्रबंधक अभिषेक कुमार , वित्तीय समावेशन विभाग बाँदा सहा. प्रबंधक चंद्रेश वर्मा एवं वित्तीय सलाहकार संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड की एक और बेटी केबीसी की हॉट सीट पर बैठी और जीतने में हुई कामयाब
What's Your Reaction?






