मंडल के 3 जिलों को आईजीएल कंपनी पाइप लाइन से करेगी गैस की आपूर्ति

चित्रकूट धाम मंडल के तीन जनपद बांदा चित्रकूट और महोबा के औद्योगिक व घरेलू उपभोक्ताओं को गैस की समस्या...

मंडल के 3 जिलों को आईजीएल कंपनी पाइप लाइन से करेगी गैस की आपूर्ति

बांदा, चित्रकूट धाम मंडल के तीन जनपद बांदा चित्रकूट और महोबा के औद्योगिक व घरेलू उपभोक्ताओं को गैस की समस्या से निजात मिल जाएगी। इसके लिए इन तीनों जिलों में शहरी गैस परियोजना के अंतर्गत पाइप लाइन से गैस की आपूर्ति की जाएगी। इस परियोजना के अंतर्गत आईजीएल कंपनी 1400 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है। 

यह भी पढ़ें- सदर विधायक का प्रयास रंग लाया,विधुत फल्ट व लो-बोल्टेज से अब मिलेगी निजात

शहर के एक होटल में कंपनी के निदेशक (वाणिज्य)पवन कुमार मुख्य विभागाध्यक्ष परियोजना सत्येंद्र कुमार पाल, भौगोलिक क्षेत्र अधिकारी कृष्णचंद्र दीक्षित समेत कंपनी के कई कर्मचारियों की मौजूदगी में चित्रकूट मंडल के कमिश्नर आरपी सिंह ने पिछले महीने इस परियोजना का शिलान्यास किया है।

यह भी पढ़ें बागेश्वर धाम जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी,दो जोड़ी ट्रेनों का स्टापेज चार माह बढा

इस बारे में कंपनी निदेशक पवन कुमार ने बताया कि उपक्रम स्थापना के लिए भूमि चिन्हित की जा रही है। बताया कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) गेल और भारत पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड का साझा उपक्रम है। बांदा समेत चित्रकूट और महोबा शहर में पाइप लाइन से गैस की आपूर्ति की जाएगी। जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए 150 सीएनजी स्टेशन की स्थापना भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें बांदाः शादी में बाधक अपने पिता की हत्या की साजिश बेटी ने रची, प्रेमी संग मिलकर दिया खौफनाक घटना को अंजाम

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0