IAS राजेश कुमार पांडेय DM जालौन को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

प्रधानमंत्री की प्रेरणा से देशभर में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए विशेष अभियान के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाले...

Nov 18, 2025 - 16:49
Nov 18, 2025 - 16:53
 0  22
IAS राजेश कुमार पांडेय DM जालौन को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

IAS राजेश कुमार पांडेय DM जालौन को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

नई दिल्ली/जालौन। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से देशभर में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए विशेष अभियान के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिलों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्वारा राजधानी नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में जालौन जिले के जिलाधिकारी (IAS राजेश कुमार पांडेय) को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

जल संरक्षण, जल संचयन एवं भूजल स्तर को सुधारने की दिशा में DM जालौन के नेतृत्व में प्रशासन, पंचायतों व आम जनता की सहभागिता से किए गए प्रभावी प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया।

इस अवसर पर देशभर से चयनित जिलों में उत्तर प्रदेश के चार जिलों को भी सम्मानित किया गया है—

  • मिर्जापुर – 2 करोड़ रुपये

  • वाराणसी – 2 करोड़ रुपये

  • जालौन – 2 करोड़ रुपये

  • चित्रकूट – 1 करोड़ रुपये

राष्ट्रपति द्वारा यह सम्मान धनराशि के रूप में प्रदान किया गया, जिससे जिलों में आगे जल संरक्षण से संबंधित परियोजनाओं को और मजबूत किया जा सकेगा। कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, कई राज्यों के कलेक्टर एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

सम्मान प्राप्त करने पर DM राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि “यह सम्मान जालौन की जनता, टीम प्रशासन व सभी सहयोगियों का है। जल बचाओ अभियान को और मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0