हाईटेंशन तार अचानक टूटकर गिरी, दो युवकों की मौत

हाईटेंशन तार अचानक टूटकर गिरने से वहां मौजूद दो युवक की मौत हो गई। घटना देख अफरा तफरी का माहौल बन गया...

हाईटेंशन तार अचानक टूटकर गिरी, दो युवकों की मौत

आक्रोशित परिजन व मोहल्लेवासियों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगााया, कार्यवाही की मांग

चित्रकूट। हाईटेंशन तार अचानक टूटकर गिरने से वहां मौजूद दो युवक की मौत हो गई। घटना देख अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारियों ने लाइन बंद कराई। पुलिस दोनों युवकों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने मृत होने की पुष्टि की।

ये घटना मंगलवार की देर शाम द्वारिकापुरी मोहल्ले की गली में हुई। मुख्यालय के पुरानी बाजार की मंगला देवी ने बताया कि पति धर्मराज (32) चाट का ठेला किंगसन स्कूल के पास लगाए था। अचानक ऊपर से गुजरी हाईटेंशन तार टूट कर गिरी। करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गई। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहा मुन्ना प्रजापति का पुत्र मनीष (18) भी तार की चपेट में आ गया। इससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई। कई लोग अपनी दुकान व कुछ घरों के दरवाजे बंद कर भयवश अंदर घुस गये। यह सूचना मिलते ही कोतवाल उपेंद्र सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर लाइन को बंद कराया। इसके बाद पहुंचे कुछ बिजली के कर्मचारियों ने तार को अलग किया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का आक्रोश रहा कि ढीले झूलते बिजली के तारों को कई बार सही कराने की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आक्रोशित स्थानीय निवासियों के साथ परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। सुरक्षा के लिए घटना स्थल से लेकर अस्पताल में पुलिस टीम तैनात रही।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0