अपराधिक मामलों की विवेचना में हमीरपुर फिसड्डी, आईजी ने की समीक्षा

पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परीक्षेत्र बांदा के. सत्यनारायण द्वारा परीक्षेत्र के जनपद बांदा ,हमीरपुर, महोबा चित्रकूट की अपराध शाखा..

अपराधिक मामलों की विवेचना में हमीरपुर फिसड्डी, आईजी ने की समीक्षा

पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परीक्षेत्र बांदा के. सत्यनारायण द्वारा परीक्षेत्र के जनपद बांदा ,हमीरपुर, महोबा चित्रकूट की अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच ) में नियुक्त निरीक्षकों के साथ पुलिस लाइन बांदा में लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की।

समीक्षा में हमीरपुर विवेचना में फिसड्डी रहा जबकि चित्रकूट मे मात्र दो लंबित मामले पाए गए। समीक्षा ने जनपद बांदा में कुल 12 विवेचनाएं लंबित पाई गई। जिसमें वर्ष 2017 की 3, 2018 की एक 2019 की दो तथा वर्ष 2020 की 6 विवेचना लंबित पाई गई।हमीरपुर जनपद  में सर्वाधिक 24 विवेचना लंबित पाई गई।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण सितंबर 2022 तक पूरा हो जाएगा, जानिये यहाँ 

जिसमें वर्ष 2017 की एक, वर्ष 2018 की एक वर्ष 2019 की 9 वर्ष 2020 की 13 विवेचनाए लंबित मिली। इसी तरह जनपद महोबा में 11 विवेचना लंबित हैं। जिसमें वर्ष 2019 की 3 वर्ष 2020 की 7  व वर्ष 2021 की एक विवेचना लंबित मिली। जनपद चित्रकूट में 20018 की दो  विवेचना लंबित है।

जिस पर पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी विवेचक़ को निर्देशित किया गया कि वर्ष 2017 ,2018 और 2019 की जो भी विवेचना  लंबित हैं उनका त्वरित गति से निस्तारण किया जाए,साथ ही वर्ष 2020 व 2021 की लंबित विवेचनाओं का गुणवत्ता पूर्वक साक्ष्य के आधार पर विधिक निस्तारण किए जाएं।

बैठक में जनपद बांदा की से निरीक्षक महावीर प्रसाद त्रिपाठी, निरीक्षक प्रतिमा सिंह, उप निरीक्षक नरेश प्रजापति, निरीक्षक जाकिर हुसैन ,जनपद हमीरपुर से निरीक्षक उमापति मिश्रा, निरीक्षक संगीता सिंह व जनपद महोबा से निरीक्षक सुनील कुमार शुक्ला, निरीक्षक स्वामीनाथ और चित्रकूट निरीक्षक चित्रसेन सिंह उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - अक्षय कुमार ने किया 'तड़प' फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान, शेयर किया फिल्म का पोस्टर

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0