हमीरपुरः दूसरे समुदाय केे युवक से प्रेम विवाह करने कचहरी पहुंची युवती मच गया हंगामा
दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम विवाह करने कचहरी पहुंची युवती को उसके अधिवक्ता के सामने से बजरंग दल के...
दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम विवाह करने कचहरी पहुंची युवती को उसके अधिवक्ता के सामने से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ उसके पिता ने अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। इस पर हंगामा होने लगा। पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवती के पिता के पक्ष में उतरकर पुलिस से युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें- बच्चों को पोषाहार दलिया का उत्पादन अब टीएचआर प्लांट में होगा, दुरेडी गांव में लगा प्लांट
मुस्करा थानांतर्गत दो अगल-अलग गांव निवासी युवती और दूसरे समुदाय का युवक प्रेम विवाह करने सोमवार हो कचहरी पहुंचे। प्रेमी युगल अपने अधिवक्ता के पास बैठे थे। तभी युवती के पिता व भाई ने उसे देख अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। इस पर हंगामा होने लगा। लोगों की भीड़ लग गई।
यह भी पढ़ें- बांदाः महाराणा प्रताप चौक के बाद, अब शहर में परशुराम चौक बनाने की मांग उठी
इस बारे में युवती के पिता ने बताया कि वह दिल्ली के राम बिहार सी ब्लाक में परिवार समेत रहकर मजदूरी करता है। 29 जनवरी को उसकी नाबालिग बेटी अचानक घर से लापता हो गई। उसने दिल्ली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसकी पुत्री सोमवार को मुस्करा क्षेत्र के ही एक गांव निवासी युवक के साथ पकड़ी गई। उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि युवक व युवती दोनों बालिग है। युवती अपने माता-पिता के साथ नहीं जाना चाहती है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी ठेकेदार को रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने भेजा जेल