हमीरपुर : विवाहिता की मौत, ससुरालियाें पर हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र स्थित भौनिया गांव में शनिवार काे एक विवाहिता कमरे में अचेत अवस्था में पड़ी मिली...

Aug 23, 2025 - 13:49
Aug 23, 2025 - 13:52
 0  40
हमीरपुर : विवाहिता की मौत, ससुरालियाें पर हत्या का आरोप

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र स्थित भौनिया गांव में शनिवार काे एक विवाहिता कमरे में अचेत अवस्था में पड़ी मिली। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता ने ससुरालियाें पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सास, ससुर व देवर को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बारे में छत्तीसगढ़ में रह रहे महिला के पति काे बताते हुए गांव बुलाया गया है।

यह भी पढ़े : झाँसी : फर्जी आयुष्मान का लाभ उठाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : सांसद

महोबा जिले के कबरई थानाक्षेत्र के रिवई गांव निवासी प्रियंका कुशवाहा (28) की शादी जून 2018 में भौनिया गांव निवासी प्रदीप कुमार कुशवाहा के साथ हुई थी। दोनों से एक पुत्री दीपा (06),एक पुत्र सागर है। प्रदीप छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहकर मजदूरी करता है। परिजनाें ने बताया कि शनिवार सुबह प्रियंका अचेत अवस्था में कमरे में पड़ी थी। सिर से खून बह रहा था। परिजन उसे उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर फैक्टरी एरिया पुलिस चौकी प्रभारी मनीष पटेल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के उपरांत मृतका के पिता को अवगत कराया। उसके पिता ने पुत्री की हत्या का आरोप ससुरालियाें पर लगाया है। पुलिस ने घर में मौजूद सास, ससुर व देवर को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़े : पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड में चमकेगा फुटवियर-लेदर उद्योग

चौकी इंचार्ज ने बताया कि महिला के सिर पर चोट लगी है। चाेट लगने का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपाेर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0