हमीरपुर कोतवाल को महंगा पड़ सकता है महिला को लात मारना
फुटपाथ पर बैठकर सब्जी बेचने वाली अनुसूचित जाति की महिला को हमीरपुर कोतवाल द्वारा लात मारने की घटना तूल पकड़ रही है..
फुटपाथ पर बैठकर सब्जी बेचने वाली अनुसूचित जाति की महिला को हमीरपुर कोतवाल द्वारा लात मारने की घटना तूल पकड़ रही है। इस मामले में कोतवाल के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है और किसी भी समय कार्रवाई हो सकती है।
यह भी पढ़ें : हमीरपुर जेल में बंद बंदियों से बोले जिला जज, आगे भी पढ़ाई रखे जारी
बताते चलें कि लॉकडाउन के दौरान कोतवाली से मात्र 50 मीटर की दूरी पर एक अनुसूचित जाति की महिला सब्जी बेच रही थी क्योंकि उस समय लॉकडाउन था इसलिए कोतवाल ने महिला को कोतवाली में बुलाकर न सिर्फ बेइज्जत किया बल्कि अमानवीय भी ढंग से उसे लात मार कर भद्दी भद्दी गालियां भी दी थी। उस समय उसका छोटा बेटा कोतवाल के सामने दया की भीख मांग रहा था इसके बाद भी कोतवाल श्याम प्रताप पटेल को महिला पर तरस नहीं आया।
यह भी पढ़ें : बुन्देलखण्ड को लेकर संजीदा हैं योगी आदित्यनाथ
यह वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ तो पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने जांच सीओ अनुराग सिंह को सौंप दी ,जांच भी पूरी हो चुकी है अब कोतवाल के ऊपर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इस मामले में कोतवाल के साथ-साथ मूकदर्शक पुलिसकर्मी भी कार्रवाई की चपेट में आ सकते हैं।