हमीरपुर : किसानों ने घरों में मशरूम शेड तैयार कर शुरू की मशरूम की खेती

कुरारा विकास खंड क्षेत्र के परसी डेरा गांव निवासी ग्रामीण ने अपने घर में मशरूम उत्पादन का कार्य प्रारंभ किया है...

Nov 29, 2023 - 01:03
Nov 29, 2023 - 01:52
 0  1
हमीरपुर : किसानों ने घरों में मशरूम शेड तैयार कर शुरू की मशरूम की खेती
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

हमीरपुर। कुरारा विकास खंड क्षेत्र के परसी डेरा गांव निवासी ग्रामीण ने अपने घर में मशरूम उत्पादन का कार्य प्रारंभ किया है। वहीं राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक के परामर्श पर मशरूम उत्पादन का कार्य शुरू किया है।

यह भी पढ़े : हमीरपुर में इकलौते कल्पवृक्ष के अतीत में छिपा है सैकड़ों साल का इतिहास

यह भी पढ़े : योगी कैबिनेट ने पारित की उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग नियमावली

क्षेत्र के परसी डेरा गांव निवासी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा से प्रशिक्षण लेकर छोटे स्तर पर मशरूम उत्पादन का कार्य शुरू किया है। उसने बताया कि गांव में ही मशरूम शेड निर्माण कर उसमें पंद्रह दिन पहले मशरूम का उत्पादन बीस पालीथीन बैग से शुरू किया है। इसके लिए कृषि वैज्ञानिकों का परामर्श मिल रहा है।

यह भी पढ़े : बांदा : मंडलीय जेल में डेंगू ने दी दस्तक, चार कैदी आए चपेट में

कृषि वैज्ञानिक डॉ एन के यादव ने मंगलवार को बताया कि केंद्र में मशरूम उत्पादन यूनिट संचालित है। जिसमे जल्द ही बटन मशरूम का उत्पादन किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण युवकों को आत्म निर्भर बनने के लिए तथा गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने के प्रशिक्षण दिया जाता है। जिससे गांव में ही रोजगार मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0