बांदाः मंडलीय जेल में डेंगू ने दी दस्तक, चार कैदी आए चपेट में
जिले में पिछले 11 महीने से लगातार डेंगू का प्रकोप जारी है। प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ने से पाज़िटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 389 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग जहां निरोधक कार्रवाई...
जिले में पिछले 11 महीने से लगातार डेंगू का प्रकोप जारी है। प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ने से पाज़िटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 389 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग जहां निरोधक कार्रवाई करने का दावा कर रहा है। वहीं मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही। अब यह बीमारी मंडल के कारागार में पहुंच गई है। जिसकी चपेट में आकर चार कैदी बीमार हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़े:MP Election 2023: मतगणना से पहले ही स्ट्रॉन्ग रूम खोलकर डाक मतपत्रों में हेराफेरी, इन पर गिरी गाज
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि मंगलवार को अलीगंज, और मंडलीय जेल बांदा में निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसके अर्न्तगत टीम द्वारा कुल 70 घरों व 14 बैरिक का निरीक्षण किया गया।, निरीक्षण किये गये घरों व बैरिको में 333 पात्रों को देखा गया। जिसमें 3 घर व 3 पात्र एडीज मच्छर लारवा धनात्मक पाये गये। समस्त धनात्मक पाये गये पात्रों को खाली कराया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जल भराव वाले स्थानों पर लार्वा निरोधक दवा का छिडकाव किया गया।
यह भी पढ़े:बांदाःफतेहपुर की महिला पहलवान खुशी ने हरियाणा की मंजू को, ढाक दांव लगाकर किया चित्त
टीम द्वारा जनसमुदाय को डेंगू, मलेरिया एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम, नियंत्रण एवं बचाव के वारे में पम्पलेट्स वितरण कर जानकारी दी गयी तथा उपरोक्त स्थानो पर नगर पालिका परिषद बांदा को फॉगिंग एवं साफ सफाई का कार्य करने को सूचित किया गया है। इस बीच आज जिला चिकित्सालय (पुरूष) बांदा सेदो डेगू धनात्मक केस रिपांेर्ट किये गये है। जनवरी 2023 से आज तक कुल 389 डेगू धनात्मक केस रिपोर्ट किये गये है।
यह भी पढ़े:बांदा:यह तारीख नोट कर ले, इस दिन शहर के कई मोहल्लों में जलापूर्ति नहीं होगी
यह भी पढ़े:हमीरपुरः रेलवे के निर्माणाधीन पुल के पास चौकीदार की धारदार हथियार से हत्या