कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बसंत पंचमी व नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई
स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धा, उत्साह...
कुरारा (हमीरपुर)। स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धा, उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर विधिवत हवन-पूजन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के शुभारम्भ पर विद्यालय की वार्डन अर्चना सिंह ने शिक्षिकाओं एवं छात्राओं के साथ माता सरस्वती तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात माता सरस्वती की स्तुति की गई और हवन कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें सभी ने आहुतियां देकर सहभागिता की।
इस अवसर पर शिक्षक वीरेंद्र परनामी ने छात्राओं को नेताजी के जीवन, संघर्ष और राष्ट्रभक्ति से जुड़े प्रसंगों की विस्तृत जानकारी दी। वहीं जिला समन्वयक, बालिका शिक्षा अमन्त कुमार द्वारा छात्राओं को पेन व डायरी भेंट की गई, जिससे छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम के समापन पर सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर शिक्षिकाएं संघ प्रिया गौतम, सुमन साहू, संध्या, भारती शुक्ला, ज्योति सक्सेना, श्रवण कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य पुष्पा, सरमन, रामदेवी, सिगमा यादव, शैलेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, (कुरारा) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
