कानपुर : 10 वीं मंजिल से गिरकर युवती की मौत, डेरी फार्म मालिक का बेटा गिरफ्तार
जनपद के कल्याणपुर थानाक्षेत्र में मंगलवार की देर शाम को एक अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से युवती की संदिग्ध हालत में गिर कर मौत हो गई..
जनपद के कल्याणपुर थानाक्षेत्र में मंगलवार की देर शाम को एक अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से युवती की संदिग्ध हालत में गिर कर मौत हो गई। घटना में पुलिस ने दूध डेरी फार्म मालिक का बेटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मृतक युवती मूल रूप जनपद के आउटर थाना बिल्हौर इलाके में रहने वाली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौके से फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाकर घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को आज समाधि
कल्याणपुर थानाक्षेत्र के इंद्रानगर में गुलमोहर अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल में बने 1006 नम्बर फ्लैट में एस0 के0 वैश्य रहते हैं। उनकी मार्डन डेरी कम्पनी के नाम से दूध सप्लाई फार्म है। डेरी फार्म का काम उनका बेटा प्रतीक वैश्य भी देखता है। उसने डेरी फार्म में चार दिन पूर्व बिल्हौर के अरौल निवासी हाल पता काकादेव थाना इलाके के गीता नगर में किराये पर रहने वाली स्व0 ओम प्रकाश की बेटी संयोगिता कुशवाहा नौकरी पर रखा था।
मालिक प्रतीक युवती संयोगिता को फार्म के बजाए अपने फ्लैट में काम करने के लिए बुलाता था। मंगलवार डेरी मालिक प्रतीक संयोगिता को लेकर साढ़े चार बजे अपार्टमेंट आया। यहां पर देर शाम अचानक युवती मालिक के 10वीं मंजिल के अपार्टमेंट से संदिग्ध हालत में नीचे आ गिरी और उसकी मौत हो गई। चीख सुनकर अपार्टमेंट में रहने वाले निकल आए और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ें - डीएफसी रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी हुई डिरेल, बोगी के नीचे दबकर एक बच्चे की मौत दो घायल
अपार्टमेंट से गिरकर युवती की मौत की सूचना पर कल्याणपुर इंस्पेक्टर वीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की गई। इस बीच मृतक युवती का मोबाइल बंद आने पर उसको खोजते हुए उसकी बहन वर्षा आपर्टमेंट आ पहुंची। बहन का शव देख वह आवाक रह गई और मां व नाबालिग भाई को घटना की बताते हुए मालिक पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए रोने लगी।
मृतक की मां व बहन ने आरोप लगाया कि बहन दो दिन पूर्व ही मालिक की हरकतों ठीक न होने और नौकरी छोड़ने की बात पुलिस को बताई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से गिरकर युवती की मौत की घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें - यूपी में विकास को नई पहचान देगा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का तीसरा चरण
- कार से लेकर युवती को पहुंचा मालिक अपार्टमेंट
आरोपों के आधार पर पुलिस ने अपार्टमेंट में लगे फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के साथ साक्ष्य जुटाए। जांच के दौरान अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो उसमें कार से मृतक युवती को डेरी फार्म के मालिक की तस्वीरें निकली। इसके आधार पर पुलिस ने डेरी फार्म मालिक को गिरफ्तार कर लिया।
- गिरफ्तार मालिक ने अपार्टमेंट में ले रखे हैं 10 से अधिक फ्लैट
पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि गिरफ्तार डेरी फार्म मालिक ने अपार्टमेंट में 10 से अधिक फ्लैट हैं। मृतक के परिजनों द्वारा मालिक पर लगाए गए बेटी को परेशान करने के आरोप को देखते हुए पुलिस ने उसके चाल-चलन और अपार्टमेंट में रहने वालों से बर्ताव के बारे में जानकारी कर रही है।
बताते चलें कि, इस घटना को लेकर मृतक युवती की मां, बहन व नाबालिग भाई स्तब्ध हैं और मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - 23 सितम्बर को उत्तर प्रदेश में रोजगार अधिकार सम्मेलन
हि.स