तालबेहट स्टेशन पर इस दिन से, झेलम एक्सप्रेस का दो मिनट के लिए ठहराव

ललितपुर जिले के तालबेहट में रेल यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। अब 30 दिसम्बर से ललितपुर जिले के तालबेहट रेलवे स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस...

Dec 28, 2023 - 02:03
Dec 28, 2023 - 02:12
 0  2
तालबेहट स्टेशन पर इस दिन से, झेलम एक्सप्रेस का दो मिनट के लिए ठहराव

ललितपुर जिले के तालबेहट में रेल यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। अब 30 दिसम्बर से ललितपुर जिले के तालबेहट रेलवे स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू किया गया है। तालबेहट स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग नागरिकों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी।

यह भी पढ़े:हमीरपुरः हिन्दू नायब तहसीलदार के धर्मपरिवर्तन के मामले में बड़ी कार्रवाई, मौलाना व महिला समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

झांसी रेल मण्डल के पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा तालबेहट क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा में विस्तार के उद्देश्य से गाडी संख्या 11077 पुणे-जम्मू तवी  (प्रतिदिन) झेलम एक्सप्रेस को 30 दिसम्बर से समय 12.57 से 12.59 बजे तथा गाड़ी सं- 11078 जम्मू तवी - पुणे (प्रतिदिन) झेलम एक्सप्रेस को 30 दिसम्बर से समय 19.41 से 19.43 बजे तालबेहट स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जा रहा हैै। 

यह भी पढ़े:बांदाःअवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5-6 हजार में बिकते थे तमंचे

उक्त ठहराव के कारण 30 दिसम्बर.2023 से गाडी संख्या 11077 पुणे-जम्मू तवी एक्सप्रेस के बबीना स्टेशन पर ठहराव समय में संशोधन किया जा रहा है। बबीना स्टेशन पर उक्त गाडी का नया समय 13.18 से 13.20 बजे होगा। इसी प्रकार 30 दिसम्बर .2023 से गाडी संख्या 11078 जम्मू तवी-पुणे एक्सप्रेस के ललितपुर स्टेशन पर ठहराव समय में संशोधन किया जा रहा है। ललितपुर स्टेशन पर उक्त गाडी का नया समय 20.08 से 20.10 बजे होगा। 

यह भी पढ़े:रामभक्तों ने निकाली अक्षत कलश की भव्य शोभायात्रा, 1100 कलश लेकर निकली मातृ शक्तियां

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0