हमीरपुरः हिन्दू नायब तहसीलदार के धर्मपरिवर्तन के मामले में बड़ी कार्रवाई, मौलाना व महिला समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हमीरपुर जिले के मौदहा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार के धर्म परिवर्तन करने के मामले में मौलाना व महिला समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज का लिया गया हैै। साथ ही ...

Dec 27, 2023 - 02:17
Dec 27, 2023 - 02:39
 0  3
हमीरपुरः हिन्दू नायब तहसीलदार के धर्मपरिवर्तन के मामले में बड़ी कार्रवाई, मौलाना व महिला समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हमीरपुर जिले के मौदहा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार के धर्म परिवर्तन करने के मामले में मौलाना व महिला समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज का लिया गया हैै। साथ ही धर्मपरिवर्तन कर निकाह करने पर नायब तहसीलदार के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की खबर है। नायब तहसीलदार की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मौलाना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया हैै।

यह भी पढ़े: बीजेपी इन 12 नेताओं को सीएम योगी से नहीं मिलवाया, गुस्से में इन नेताओं ने डीएम को भेजा चाय का पेमेंट

बताते चलें कि दो दिन लगातार मस्जिद में पहुंच नमाज पढ़ने की मुअज्जिन की सूचना पर जिला प्रशासन ने मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी थी। आशीष गुप्ता से मोहम्मद यूसुफ बन नायब पर कस्बा निवासी एक मुस्लिम युवती से निकाह करने का मामला सामने आया है। कस्बा स्थित काचरिया बाबा मस्जिद में जब एक अज्ञात शख्स को लोगों ने दो दिन नमाज पढ़ने आते देखा। तो इसकी पूछताछ शुरू हो गई। लोगों ने जब उससे जानकारी ली तो उसने अपना नाम मोहम्मद यूसुफ निवासी कानपुर बताया, लेकिन जब उसने अपने को मौदहा तहसील का नायब तहसीलदार बताया तो लोगों के होश उड़ गए। मस्जिद के मुअज्जिन मोहम्मद मुश्ताक ने अपने आपको किसी विवाद से बचाने के लिए इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी। जिसकी जांच करने के लिए सोमवार रात तसीलदार मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़े:ब्रिटिश काल से चली आ रही इस ट्रेन के पूजन की परंपरा, तीसरी पीढी में भी परंपरा बरकरार

उन्होंने मौके पर मौजूद कई लोगों के बयान दर्ज करते हुए दस्तखत कराए। लोगों ने बताया की यह मोहम्मद यूसुफ नहीं बल्कि आशीष गुप्ता है जो स्थानीय तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात है। जानकारी के अनुसार आशीष गुप्ता कानपुर निवासी है। शादीशुदा होने के साथ उनके दो बच्चे भी हैं। चर्चा इस बात की भी है की आशीष गुप्ता ने मौदहा तहसील क्षेत्र में हाल ही में एक मुस्लिम युवती से निकाह भी किया है। उसके बाद से ही वह मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचने लगे। एसडीएम राजेश मिश्रा ने बताया कि नायब तहसीलदार ने मस्जिद उर्दू पढ़ने के लिए जाने की बात कही है। इसके अलावा यदि उन्होंने धर्म परिवर्तन किया है तो इसकी जानकारी कुछ दिन में अपने आप हो जाएगी। कहा दो सितंबर 2023 से तहसील में उनकी तैनाती है।

यह भी पढ़े: बांदाः रिटायर्ड फौजी ने दो नाबालिग बहनों को घर में बंद कर, किया दुष्कर्म का प्रयास

बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक आशीष सिंह का कहना है कि नायब तहसीलदार ने धर्म परिवर्तन कर लिया है। हिंदू मैरिज एक्ट के अनुसार कोई व्यक्ति पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी नहीं कर सकता है। जिस युवती से शादी कर ली है वह उनके साथ रहती है। इस बीच खबर की उसकी पत्नी की शिकायत पर  कार्रवाई शुरू हो गई है। इधर  नायब तहसीलदार आशीष कुमार गुप्ता का कहना है कि उन्होंने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया है। जो फोटो वायरल हो रहीं है वह ईद में ड्यूटी के दौरान की हैं। कहा कि एक अवैध कब्जे के विवाद में उन्होंने कस्बे में जांच कर कार्रवाई की थी। जिसके बाद वह लोग उसके खिलाफ षड़यंत्र रच रहे हैं। वह जांच में पूरा सहयोग करें। सारी स्थिति साफ हो जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0