बालू खदान में अवैध वसूली का विरोध करने पर चार चालकों और एक खलासी की पिटाई
बिल्हरका बालू खदान वाहन लेकर बालू लेने गए चार चालकों और एक खलासी को अवैध वसूली का विरोध करना महंगा पड़ गया..
बिल्हरका बालू खदान वाहन लेकर बालू लेने गए चार चालकों और एक खलासी को अवैध वसूली का विरोध करना महंगा पड़ गया। कैंची ठेकेदार के इशारे पर गुर्गों ने बेहरमी के साथ मारपीट की। इससे चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। करतल पुलिस चौकी में घायलों ने सूचना दी है। पुलिस ने उनका उपचार कराया है।
यह भी पढ़ें - चाइल्ड पोर्नाेग्राफी मामले में सीबीआई ने एक युवक को किया गिरफ्तार
मंगलवार को केन नदी खदान बिल्हरका गांव में खदान के रास्ते कैची का काम लिए ठेकेदारों को शुल्क न अदा करने पर वाहन चालकों को जमकर पीटा गया। चालक ब्रजकिशोर प्रजापति व हेल्पर राजकुमार पुत्र लल्लू निवासी नहरी, दिनेश कुमार व चालक जोगेंद्र पटवा निवासी उदईपुरवा, कमलेश कुमार निवासी नरैनी,सभी लोग अपने अपनी गाड़िया लेकर बिल्हरका बालू खदान गए हुए थे। सभी एकराय होकर खदान में कैंची के नाम पर अवैध धन उगाही कर रहे लोगो का विरोध किया।
इतने में कैची रास्ते में खड़े हो अवैध धन उगाही करवा रहे ठेकेदार व उसके सहयोगियों द्वारा सभी को जमकर डंडों से पीटा गया। चालकों और खलासी को गंभीर चोटें आईं।डरे सहमे वाहन चालक अपने वाहन वहीं खदान में छोड़कर किसी तरह जान बचाकर भागे। करतल चौकी में घायलों ने लिखित सूचना दी है।करतल चौकी इंचार्ज से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में, जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - लेनदेन के विवाद में युवक को चाकू मारकर किया लहूलुहान, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें - भाई के साथ मिलकर प्रेमिका ने प्रेमी की थी हत्या, पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा