महोबा जिले में पहली बार 40581 युवा वोटर ईवीएम का बटन दबायेंगे

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधान सभा के लिए होने वाले चुनाव में अबकी महोबा जिले की दोनों सीटों पर 40581 मतदाता पहली बार अपने..

महोबा जिले में पहली बार 40581 युवा वोटर ईवीएम का बटन दबायेंगे
फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधान सभा के लिए होने वाले चुनाव में अबकी महोबा जिले की दोनों सीटों पर 40581 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने आज बताया कि नामांकन सूचियों के दुरुस्तीकरण के उपरांत जिले की महोबा सदर एवम चरखारी विधान सभा सीटो में अब कुल मतदाताओं की संख्या पहले से बढ़कर  661057 हो गई है।

जिसमे महोबा सीट में 315399 और चरखारी सीट में 345658 मतदाता है। महोबा में महिला मतदाताओं की संख्या 143925 तथा चरखारी में इनकी कुल संख्या 160457 है, जबकि यहां पुरुष मतदाता क्रमशः 171465 व 185184 है। किन्नर या अन्य वर्ग के महोबा में 9 तथा चरखारी में 17 वोटर है। दोनों ही सीटो में 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 10753 है।

youth voters in mahoba, mahoba news, elections 2022

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड क्रांति दल ने ठोंकी ताल, चुनाव मैदान उतारे 10 प्रत्याशी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप दोनों विधान सभा सीटों पर निष्पक्षता पूर्वक सकुशल तरीके से मतदान करने के लिए 787 मतदेय स्थल बनाये गए है। इनमे अलग-अलग महोबा में 355 और चरखारी में 432 है। दोनों विधान सभा क्षेत्रो को 11 जोन एवम 75 सेक्टर में बांटा गया है।

इनमे जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी कर दी गई है। महोबा विधान सभा सीट में 71 व चरखारी में 56 मतदेय स्थलों को संवेदन शील चयनित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार जिले में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए अधिसूचना 25 जनवरी को होगी। नामवापसी की तिथि 4 फरवरी निर्धारित है।

यह भी पढ़ें - गंभीर अपराध में आरोपी नेताओं को कोई पार्टी प्रत्याशी न बनाएं

यह भी पढ़ें - यूपी में सात चरणों में होंगेे चुनाव, 10 फरवरी को पहले दौर का मतदान, 10 मार्च को मतगणना

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1