चोरी के दो ट्रैक्टरं व एक कार सहित पांच अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार
जनपद में एसओजी टीम व बिसंडा पुलिस ने संयुक्त रुप से अंतर्राज्यीय पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग जनपदों से चोरी किए गए दो ट्रैक्टर और एक कार बरामद की गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक एलबीके पाल ने बताया कि जनपद में संगीन अपराधों में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत एसओजी प्रभारी आनंद कुमार सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक विसण्डा अखिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एसओजी टीम व बिसंडा पुलिस में संयुक्त अभियान में अंतरराज्यीय पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अदद ट्रैक्टर ट्राली एक पावर ट्रैक ट्रैक्टर ट्राली जो थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली से 13 जून 2020 को चोरों द्वारा चोरी की गयी थी एवं स्वराज ट्रैक्टर थाना पुरामुफ्ती जनपद कौशांबी से 23 मार्च 2020 को चोरी किया गया था बरामद किया गया।
चोरी गए ट्रैक्टरों को बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध मध्य प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश के रायबरेली, जनपद चित्रकूट, बांदा,कौशांबी आदि जनपदों में डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में एसओजी प्रभारी आनंद कुमार सिंह के अलावा प्रभारी निरीक्षक बिसंडा अखिलेश मिश्रा,उपनिरीक्षक श्याम देव सिंह आरक्षी शैलेंद्र कुमार, प्रभात कुमार, अश्वनी प्रसाद, नितेश, भूपेंद्र सिंह व रविंद्र कुमार आदि शामिल रहे। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम आलोक कुमार,प्रेम सिंह, मोहन, अनिल व अनूप कुमार बताए गए हैं।