पाँच दिवसीय रोवर-रेंजर प्रवेश एवं निपुण जांच शिविर का हुआ समापन

गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोवर रेंजर प्रवेश एवं निपुण जांच शिविर का समापन कार्यक्रम...

पाँच दिवसीय रोवर-रेंजर प्रवेश एवं निपुण जांच शिविर का हुआ समापन

चित्रकूट। गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोवर रेंजर प्रवेश एवं निपुण जांच शिविर का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। पाँच दिवसीय इस शिविर में रोवर प्रभारी डॉ.वंशगोपाल, रेंजर प्रभारी डॉ. सीमा कुमारी, जिला सचिव स्काउट गाइड सुरेश प्रसाद के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के रोवर रेंजर छात्र, छात्राओं ने पांच दिनों तक शिविर से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़े : एसपी ने क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों के साथ गोष्ठी कर दिए निर्देश

प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट फ्लैग होस्टिंग के साथ हुआ। तत्पश्चात लॉर्ड वैडेन पॉवेल के चित्र पर माल्यार्पण और सरस्वती वंदना उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनय कुमार चौधरी के उद्बोधन के साथ शिविर का आरंभ हुआ। शिविर के पहले दिन छात्र, छात्राओं ने स्काउटिंग का इतिहास, गतिविधियां, महत्व को जाना। दूसरे दिन प्राथमिक चिकित्सा, टेण्ट निर्माण, गैजेट्स का निर्माण, शिविर संबंधी मूलभूत जरूरतों के विषय में जानकारी प्राप्त की। तीसरे दिन गांठ फांस बंधन, ऑब्जर्वेशन, स्किलोरामा, सेंड स्टोरी एवं हैंड क्राफ्ट आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इसी क्रम में शिविर के चौथे दिन रोवर रेंजर्स को सामाजिक जागरूकता, स्वच्छता, पर्यावरण, मतदाता जागरूकता आदि से संबंधित मुद्दों एवं विभिन्न स्किल संबंधी विषयों के संबंध में बताया गया।

यह भी पढ़े : दिल्ली के युवक से झांसी में चेकिंग के दौरान एक करोड़ की नकदी व जेवरात बरामद

अंत में प्रवेशार्थी रोवर रेंजर्स छात्र, छात्राओं को दीक्षा प्रदान की गई। कैंप फायर के साथ शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. राजेश कुमार पाल, डॉ. अतुल कुमार कुशवाहा, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. नीरज गुप्ता आदि मौजूद रहे। शिविर आयोजन में जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रेमचंद के साथ राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रामदयाल, स्काउट मास्टर जानकी शरण, एडवांस रोवर लीडर ललित कुमार, बेसिक रेंजर लीडर बिन्तु देवी आदि का विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़े : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमानों ने की रिहर्सल

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0