खुशखबरी : चित्रकूट जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर लगा पहला गैन्ट्री साइन बोर्ड
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का काम यूपीडा के मुताबिक 94 फीसदी हो चुका है। अब जो थोड़ा काम है भी वो महोबा से चित्रकूट के बीच का..

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का काम यूपीडा के मुताबिक 94 फीसदी हो चुका है। अब जो थोड़ा काम है भी वो महोबा से चित्रकूट के बीच का बचा है, जिसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी निर्देश दिए हैं कि कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाये, उसी तर्ज पे काम युद्ध स्तर से हो रहा है। यह एक्सप्रेसवे फिलहाल 4 लेन का बनाया गया है, जोकि चित्रकूट से इटावा तक बन गया है।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे जून तक पूरा किया जाए : मुख्यमंत्री योगी
बीच में कुछ पुलों और सड़कों में लाइटिंग का काम चल रहा है साथ ही गैन्ट्री साइन बोर्ड का काम भी अब शुरू हो गया है, जिसमे सबसे पहले चित्रकूट के पास इस बोर्ड को लगाया गया है, उसमे लिखा है चित्रकूट और प्रयागराज और एक एरो के माध्यम से समझ भी आ रहा है की वो आगे इसी रस्ते में आनेवाले हैं, वही दूसरी ओर अतर्रा 1 किलोमीटर आगे दिख रहा है।
- वहीं इस 296 किमी लम्बे एक्सप्रेसवे कैसा दिख रहा है, ड्रोन वीडियो भी देख लीजिये
- 7 जनपदों से होकर गुजरने वाले 296 किलोमीटर लम्बे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से बुंदेलखंड क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा।
उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास विभाग का कार्यभार ग्रहण करने वाले कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने दावा किया है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 94 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। बाकी काम पूरा होते ही लगभग जून के तीसरे सप्ताह में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन कराया जाएगा। जून में यूपी की जनता को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का तोहफा मिलेगा।
ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य का चित्रकूट जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
यह भी पढ़ें - उप्र डिफेंस कॉरिडोर : भारत डायनामिक्स मिसाइल व डेल्टा सेना की बंदूकों के लिए कारतूस बनाएगी
Good News--
— Durgesh Upadhya (@dupadhyay79) May 18, 2022
The first Gantry installed on #BundelkhandExpressway at PKG 1, KM 26+380, RHS in Dist- Chitrakoot @AwasthiAwanishK @myogiadityanath @myogioffice @ShishirGoUP @_InvestUP @ChiefSecyUP @PMOIndia @shantanug_ pic.twitter.com/Cr88SslInF
What's Your Reaction?






