बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य का चित्रकूट जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
चित्रकूट जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का कार्य जीरो प्वांइंट...
चित्रकूट जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का कार्य जीरो प्वांइंट से लेकर जनपद चित्रकूट के बॉर्डर बागेन नदी तक मार्ग का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था यूपीडा के अधिकारियों को निर्देश दिए की बागेन नदी के पुल का कार्य जो अभी अवशेष है इसको शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कराया जाए जो एप्रोच रोड़े अधूरी है उनको तत्काल पूरा कराएं, कार्य धीमा चल रहा है मैनपावर बढ़ाकर कार्यों को पूर्ण कराएं।
कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने बताया कि पुल का कार्य 20 जून 2022 तक पूर्ण हो जाएगा क्योंकि शासन द्वारा 30 जून 2022 तक चालू करने के लिए निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार कार्यों को तेजी से कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - जून में यूपी की जनता को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का मिलेगा तोहफा
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे : केन नदी में बनने वाला लम्बा पुल पर चढ़ा गर्डर, युद्ध स्तर पर चल रहा काम
यह भी पढ़ें - नए कॉरिडोर से गाजियाबाद और कानपुर के बीच की दूरी अब महज 3 घंटे रह जाएगी