बांदा शहर के इन इलाकों में शनिवार को 6 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
विद्युत वितरण उपखंड चिल्ला रोड के अधीन तुलसी नगर उप केंद्र से संचालित होने वाले फीडर नवाब टैंक फीडर पर अत्याधिक लोड होने..
विद्युत वितरण उपखंड चिल्ला रोड के अधीन तुलसी नगर उप केंद्र से संचालित होने वाले फीडर नवाब टैंक फीडर पर अत्याधिक लोड होने के कारण शनिवार को लोड विभाजन का काम विद्युत विभाग द्वारा किया जाना है। इस दौरान 6 घंटे तक शहर के विभिन्न इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी।
यह भी पढ़ें - एक ऐसा स्कूल जहां अप्रैल फूल की जगह अप्रैल कूल दिवस मनाया गया
उपखंड अधिकारी चिल्ला रोड बांदा रवि गौतम ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नवाब टैंक की फीडर पर अत्याधिक लोड होने के कारण आए दिन होने वाले फाल्ट एवं विद्युत आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने के लिए फीडर के लोड विभाजन का कार्य कराया जा रहा है।
जिस कारण नवाब टैंक फीडर से विद्युत आपूर्ति पा रहे मोहल्ले गायत्री नगर, आजाद नगर, लोहिया पुल, चमरौडी चौराहा, खूंटी चौराहा, शास्त्री नगर, कुशवाहा नगर आदि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। साथ ही 33 केवी जिला अस्पताल बांदा 33 केवी खुरहण्ड गिरवाने में कार्य होने के कारण शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम को 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें - डीएम के औचक निरीक्षण में सभी अधीनस्थ अफसर मिले नदारद, जानिये डीएम ने क्या लिया एक्सन
यह भी पढ़ें - मुख्तार अंसारी को जेल से लखनऊ ले जाने की जानकारी लीक होने की डीआईजी जेल द्वारा जांच शुरू