झाँसी में जल्द चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, यह होगा रूट, और ये रहेगा किराया, जल्दी देखिये
झाँसी, माह दिसंबर से संचालित होंगी इलेक्ट्रिक सिटी बसें, 19 नवंबर को प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअल उद्धघाटन l झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई..
झाँसी में माह दिसंबर से संचालित होंगी इलेक्ट्रिक सिटी बसें, 19 नवंबर को प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअल उद्धघाटन l झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर किला प्राचीर से प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन l
PMI इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड संचालित करेंगी इलेक्ट्रिक बसें l अन्य 3 कंपनियां मिलकर बना रही सेटअप चार्जिंग स्टेशन और बस वाश एरिया l
यह भी पढ़ें - 120 वर्षों के बाद भी राठ, महोबा, भिंड वाया जालौन रेल लाइन खटाई में, अब वर्मा जी से आस
वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने एवं सड़कों पर बढ़ रही ऑटो टैक्सी की रेलमपेल कम करने के उद्देश्य से अन्य महानगरों की तर्ज पर बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक सिटी बसों का उद्घाटन माह नवंबर 2021 को हो जायेगा लेकिन सड़कों पर माह दिसंबर 2021 से सड़कों पर दौड़ेंगी l
झाँसी की सड़कों पर 25 बसें चलाने की योजना है लेकिन फिलहाल 2 बस प्रातः 7 .00 बजे से रात्रि 9 .00 बजे तक चलेंगी , और आगे आवश्यकतानुसार इन बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी l
यह जानकारी PMI कम्पनी के झाँसी साइट इंजिनियर प्रसून चौधरी द्वारा बुंदेलखंड न्यूज़ को दी l आपको बता दें कि झाँसी में भी इलेक्ट्रिक बसें आम सवारी के सफर के लिए चलाने का प्लान काफी समय से चल रहा था जिसे झाँसी के धरातल पर आने में अब सिर्फ थोड़ा इंतजार और करना होगा l
यह भी पढ़ें - रोजगार मेला : 42 नियोजकों ने दिया साढ़े चार हजार से अधिक को रोजगार
क्या सुविधाएँ होंगी बस में -
50 सीटर, फुल सेंसर (संवेदक ) युक्त, डबल गेट, वातानुकूलित यह इलेक्ट्रिक बस फुल चार्ज होने पर लगभग 140 से 150 किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी l
किन किन रास्तों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें ?
P . M . I . इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित की जाने वाली
30 किलोमीटर के क्षेत्र में चलने वाली बसों का रुट निर्धारण उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम झाँसी द्वारा निर्धारित 4 रुट निर्धारित किये गए हैं जो
- कोछाभाँवर से झलकारी बाई तिराहा पहूज वाया रेलवे स्टेशन होते हुए और वापसी ,
- रेलवे स्टेशन झाँसी से चित्रा चौराहा, बी. के. डी. चौराहा, खंडेराव गेट , कोतवाली , मिनर्वा , कचहरी चौराहा , जेल चौराहा होते हुए रेलवे स्टेशन झाँसी
- अम्बाबाय से बबीना ,
- चिरगाँव से बबीना ..
लेकिन इसमें जो रुट हैं उसमे जहाँ दोपहिया वाहन निकालने में काफी मशक्क़तों का सामना करना पड़ता हैं वहाँ 50 सीटर बस कैसे निकलेगी ? साथ ही झाँसी का सबसे अधिक आबादी वाला क्षेत्र प्रेम नगर नगरा, गरिया फाटक, खातीबाबा , पुलिया नंबर 9 को रुट में शामिल नहीं किया गया है l
कितना होगा किराया ?
इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बसों का किराया PMI कम्पनी द्वारा ही अन्य महानगरों की तर्ज पर निर्धारित किया गया है जो
- 0 से 3 किलोमीटर रु . 10 /-
- 3 से 6 किलोमीटर रु . 15 / -
- 6 से 10 किलोमीटर रु. 20 /-
- 10 से 14 किलोमीटर रु. 25/-
- 14 से 19 किलोमीटर रु. 30 /-
- 19 से 24 किलोमीटर रु. 35 /-
- 24 से 30 किलोमीटर रु. 40 /-
पी. एम्. आई. कम्पनी द्वारा संचालित किये जाने वाली बसों को अर्बन ट्रांसपोर्ट कम्पनी द्वारा तैयार बसें दी जाएँगी l जिनके डायरेक्टर होंगे :-
मंडलायुक्त झाँसी इंद्रमणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी झाँसी, नगर आयुक्त झाँसी, JDA उपाध्यक्ष झाँसी, RTO झाँसी क्षेत्रीय प्रबंधक झाँसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी, आपको बता दें कि अर्बन ट्रांसपोर्ट द्वारा सुसज्जित की जाने वाली बसों को पी.एम्.आई. इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा संचालित की जाने वाली इन बसों से जो आय होगी उसमें से सिर्फ 01.00 प्रतिशत की हिस्सेदारी उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम की होगी l
ये खबर अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर कीजियेगा। साथ ही कोई सुझाव हो तो कमेंट भी करिये।
यह भी पढ़ें - अमन त्रिपाठी हत्याकांड में लखनऊ की टीम ने केन नदी में कराया सीन रिक्रिएशन
यह भी पढ़ें - बांदा में शूट हुई भोजपुरी मूवी लिट्टी चोखा, हुई रिलीज