'एक पेड़ अपने नाम का' अभियान की शुरुआत
वर्तमान में जिस तरह से तापमान बढ़ रहा है, वह आम जनमानस के लिए खतरे की घंटी है...
बांदा, वर्तमान में जिस तरह से तापमान बढ़ रहा है, वह आम जनमानस के लिए खतरे की घंटी है। प्रकृति का संरक्षण ही इसका एकमात्र उपाय है। पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्ष बेहद जरूरी है। बुंदेलखंड न्यूज ने डॉक्टर हीरा लाल (आईएएस) व पद्मश्री उमाशंकर पांडे के साथ मिलकर 'एक पेड़ अपने नाम का' अभियान को आरम्भ किया है।
इस अभियान के अन्तर्गत बांदा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में आए 11 खाताधारों श्रीमती रन्नो, श्रीमती कौशल देवी, श्रीमती सुनीता सिंह, मिथिलेश कुमारी, खुशबू, दुर्गा अहमद खान, अंशुल जैन, आकाश और रामआसरे को अमरुद अमलतास, नीम, आंवला आदि के एक-एक पौधा महाप्रबंधक डॉ दिनेश दीक्षित द्वारा दिये गये। इस अवसर पर समाजसेवी अमित सेठ भोलू, नवीन निगम, पंकज गुप्ता, अभिषेक सिंह, बुन्देलखण्ड न्यूज के प्रधान संपादक सचिन चतुर्वेदी, व मैनेजिंग डायरेक्टर श्याम जी निगम उपस्थित रहे।
इस मौके पर समाजसेवी नवीन निगम ने कहा कि हमें अपने जीवन काल में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना उसका संरक्षण करना चाहिए। जो ईश्वर का हमारे ऊपर कर्ज है, आज कर्ज उतारने का समय है।
वहीं बांदा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक डॉक्टर दिनेश दीक्षित ने बैंक में उपस्थित 11 खाताधारों से पौधा रोपित कर उसका संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया, औरों को भी जागरूक करने की अपील की। श्री दीक्षित ने कहा कि हम प्रत्येक माह यह कार्यक्रम आयोजित करेंगे और बैंक सम्मानित 11 खाताधरकों को कम से कम एक पौधा जरूर देंगे।
अमित सेठ भोलू ने कहा कि हम जब मरते हैं तो एक पेड़ की लकड़ी हमारे ऊपर खर्च होती है। कम से कम हमें प्रतिवर्ष एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए और उसकी सेवा करनी चाहिए। बुंदेलखंड न्यूज़ के श्याम जी निगम ने कहा की'एक पेड़ अपने नाम का' यह मुहिम बुंदेलखंड न्यूज़ द्वारा शुरू की गई है और इसको हम लगातार जारी रखेंगे।
'एक पेड़ अपने नाम का' अभियान के मुख्य सहयोगी गुरुदेव ट्रैक्टर एवं होटल के मैनेजर पंकज गुप्ता, बामदेव स्मार्ट सॉल्यूशन के डायरेक्टर डाक्टर मनोज शिवहरे, बुंदेलखंड पर्यटन विकास समिति, बांदा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक है।