डिप्रेशन के चलते युवक ने केन नदी में कूदकर दी जान !
जनपद के पैलानी कस्बे में एक युवक ने पुल से केन नदी में छलांग लगा दी।पुलिस ने गोताखोरों की मदद से एक घंटे की कड़ी.....
जनपद के पैलानी कस्बे में एक युवक ने पुल से केन नदी में छलांग लगा दी।पुलिस ने गोताखोरों की मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को ढूंढ निकाला ,जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।घटना पैलानी थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई।
सोमवार को पैलानी कस्बे के अनिल पांडे (32)पुत्र रामखिलावन पांडे ने पैलानी पुल में कूद कर जान दी।पुल से निकल रहे राहगीरों ने पैलानी पुलिस को जानकारी दी।जानकारी पाकर पैलानी पुलिस ने युवक की तलाश के लिए स्थानिय गोताखोरों व नाव चालकों की मदद से तलाश शुरू कर दिया।लगभग एक घण्टे में युवक गोताखोरों द्वारा डाले गए जाल में फंस गया।
जहाँ से उसे निकाल कर जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया।जहाँ पर सही इलाज न होने पर परिजन उसे तुरन्त ही जिला अस्पताल लेकर गए जहाँ पर डॉक्टरो ने उसको मृत घोषित कर दिया।मृतक के बड़े भाई भूली ने बताया कि कूदने की वजह नही पता है लेकिन कुछ दिनों स वह डिप्रेशन में था।।मृतक गांव में किराने की दुकान खोले हुए था।मृतक के एक लड़का तथा एक लड़की हैं।
यह भी पढ़ें - चरखारी गोवर्धन धारी भगवान गोवर्धन नाथ जी के अभिषेक की तैयारियां पूर्ण