चित्रकूट में ताबड़तोड़ 8 राउंड फायरिंग से, गांव में दहशत का माहौल

चित्रकूट जिले में पुलिस की कार्यशैली से दबंगों के हौसले बुलंद करने वाली साबित हो रही है। चित्रकूट जनपद के रैपुरा थाना अंतर्गत लोधौरा..

चित्रकूट में ताबड़तोड़ 8 राउंड फायरिंग से, गांव में दहशत का माहौल
चित्रकूट में ताबड़तोड़ 8 राउंड फायरिंग..

चित्रकूट जिले में पुलिस की कार्यशैली से दबंगों के हौसले बुलंद करने वाली साबित हो रही है। चित्रकूट जनपद के रैपुरा थाना अंतर्गत लोधौरा गांव में लचर पुलसिग की वजह से मन बढ अपराधियों ने दिनदहाड़े तावड़ तोड़ गोलियां चलाकर दहशत पैदा कर दी।

चित्रकूट में ताबड़तोड़ 8 राउंड फायरिंग..

 बता दें कि गांव के निवासी धर्मेंद्र पाठक पंचायत मित्र के घर में आज सुबह धर्मेंद्र के पड़ोसी जगजीवन अन्य चार साथियों के साथ अवैध असलहे से लगभग 8 राउंड फायरिंग की, जगजीवन गैंगस्टर का पूर्व में अपराधी भी रह चुका है। गोलीबारी में धर्मेंद्र बाल-बाल बचा और अपनी जान बचाकर घर के अंदर घुस गया।

चित्रकूट में ताबड़तोड़ 8 राउंड फायरिंग..

यह भी पढ़ें - जब 16 साल का लड़का आंतक का पर्याय बन गया और फिर मारा गया

बाद में उनके और पत्थर भी धर्मेंद्र के घर में फेंके गए इसकी सूचना धर्मेंद्र ने डायल हंड्रेड 112 को दी। इसके बाद राजापुर सीओ और रायपुरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे मौके से फायरिंग करने वाले असलहा लेकर फरार हो गए लेकिन पुलिस ने बताया कि मौके पर पांच 315 के खोखे मिले हैं।

चित्रकूट में ताबड़तोड़ 8 राउंड फायरिंग..

 थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा लिख इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और फायरिंग करने वालों की तलाश जारी है। पुलिस की दो टीमें उनकी तलाश में लगा दी गई हैं।

चित्रकूट में ताबड़तोड़ 8 राउंड फायरिंग..

वही गांव के प्रत्यक्ष दर्शकों ने बताया कि इनकी पीढ़ियों पुरानी जमीनी रंजिश थी। इसी को लेकर आज सुबह धर्मेंद्र और जगजीवन से कुछ कहासुनी हुई है इसके बाद जगजीवन ने अपने साथियों को बुलाकर फायरिंग शुरू कर दी है पुलिस महकमे से जानकारी मिली की फायरिंग अवैध असलहों से की गई है।

यह भी पढ़ें - एक चाबी से समलैंगिक अभिषेक का राज खुल गया, जिसने परिवार के 4 लोगों की हत्या की

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0