महोबा से झांसी तक किसी भी रेलवे स्टेशन तक दोहरीकरण का काम पूरा नहीं

बुंदेलखंड के महत्वपूर्ण रेल मार्ग महोबा से झांसी तक दोहरीकरण बेहद बेहद धीमी गति से चल रहा है।जिससे इस रेल मार्ग में किसी भी..

महोबा से झांसी तक किसी भी रेलवे स्टेशन तक दोहरीकरण का काम पूरा नहीं
रेलवे स्टेशन तक दोहरीकरण का काम..

बुंदेलखंड के महत्वपूर्ण रेल मार्ग महोबा से झांसी तक दोहरीकरण बेहद बेहद धीमी गति से चल रहा है। जिससे इस रेल मार्ग में किसी भी रेलवे स्टेशन तक दोहरीकरण का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है।

आरटीआई कार्यकर्ता आवास विकास कॉलोनी के निवासी समाजसेवी कुलदीप शुक्ला ने हाल ही में उत्तर मध्य रेलवे से जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगी थी। जिसके जवाब से इस बात का खुलासा हुआ। इस बारे में जानकारी देते हुए उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण- 1 ) झांसी आस्था आशुतोष द्वारा बताया गया है कि झांसी से महोबा के बीच मिट्टी व पुलों का कार्य प्रगति पर है।

यह भी पढ़ें - डिफेंस कॉरिडोर में बनाए जाएंगे सेना के लिए स्माल आर्म्स, जानिए यहाँ

अभी तक किसी भी स्टेशन के बीच दोहरीकरण का काम संपूर्ण नहीं हुआ है। दोहरीकरण के दौरान बिल्डिंग, मिट़्टी कार्य और ब्रिज (पुल) निर्माण शामिल है। दोहरीकरण में पडने वाली नदियां बेतवा, धसान है उनके पुल की ड्राइंग बनाने का कार्य चल रहा है।

दोहरीकरण की अनुमानित लागत 4329 करोड़ है तथा 2021-22 में 250 करोड़ का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि दोहरीकरण को पूरा करने की समय सीमा मार्च 2025 निर्धारित की गई है। इसमें भूमि वन आदि समस्याएं हैं। जिनको सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - बुंदेलों की बदहाली दूर कर खुशहाली के साथ कई बड़े बदलाव लायेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

  • ये ट्रेनें दौड़ती हैं

अभी झांसी-मानिकपुर सिंगल ट्रैक पर प्रमुख रूप से यूपी संपर्क क्रांति, खजुराहो कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस, तुलसी एक्सप्रेस, चंबल एक्सप्रेस, उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस, झांसी-इलाहाबाद पैसेंजर, झांसी-बांदा पैसेंजर, झांसी-मानिकपुर पैसेंजर ट्रेनें दौड़ती हैं।

कुलदीप शुक्ला (Kuldeep Shukla)

यह भी पढ़ें - ललितपुर में एयरपोर्ट बनने से बुंदेलखंड क्षेत्र के आर्थिक विकास को लगेंगे पंख

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1