यूपी के मौसम पर दोहरा अलर्ट : एक ओर लू, दूसरी ओर बारिश का कहर

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 से 48 घंटों के लिए दोहरा अलर्ट जारी किया है...

Apr 9, 2025 - 10:00
Apr 9, 2025 - 10:06
 0  175
यूपी के मौसम पर दोहरा अलर्ट : एक ओर लू, दूसरी ओर बारिश का कहर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 से 48 घंटों के लिए दोहरा अलर्ट जारी किया है। राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में जहां भीषण लू का प्रकोप बना रहेगा, वहीं पूर्वी जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 17 जिलों में लू चलने की संभावना है। इनमें गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर शामिल हैं। इन क्षेत्रों में दोपहर के समय तेज धूप और गर्म हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान सामान्य से काफी ऊपर जा सकता है।

वहीं दूसरी ओर, पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और बस्ती जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के निवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है और किसानों को भी खेतों में काम करते समय सतर्क रहने का आग्रह किया है।

IMD ने चेताया है कि वज्रपात जानलेवा साबित हो सकता है, ऐसे में बिजली कड़कने के समय खुले स्थानों पर न जाएं और सुरक्षित आश्रय स्थल में रहें।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग भी मौसम की इस दोहरी चुनौती से निपटने के लिए सतर्क है और संबंधित जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0