151 फिट ऊंचे पोल पर ध्वजारोहण की तैयारियों का मण्डलायुक्त व आईजी ने लिया जायजा
15 अगस्त, 2021 स्वतंन्त्रता दिवस के अवसर पर नवाब टैंक में अटल सरोवर पार्क 151 फिट ऊंचे पोल पर राष्ट्रीय ध्वज को 11 बजे ध्वजारोहण किये ...
15 अगस्त, 2021 स्वतंन्त्रता दिवस के अवसर पर नवाब टैंक में अटल सरोवर पार्क 151 फिट ऊंचे पोल पर राष्ट्रीय ध्वज को 11 बजे ध्वजारोहण किये जाने की तैयारियों का मण्डलायुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा दिनेश कुमार सिंह व पुिलस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बाँदा के सत्यनारायण के साथ जायजा लिया ।
यह भी पढ़ें - आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर बांदा में 105 व 151 फिट ऊंचे तिरंगे झण्डे लहराएंगे
मण्डलायुक्त द्वारा सचिव, बांदा विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि 15 अगस्त, 2021 स्वतन्त्रता दिवस को भव्यरूप से आयोजित किया जाये तथा 151 फीट ऊचें लगाये गये पोल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना है, सम्पूर्ण तैयारियां आज सांय तक पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने कहा कि ध्वाजारोहण हेतु जनप्रतिनिधियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को आमंत्रण पत्र तत्काल भेजा जाये तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं परिसर की साज सज्जा आदि भी करवायी जाये।
इस दौरान जिलाधिकारी बांदा आनन्द कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनन्दन सिंह, नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, क्षेत्राधिकारी नगर पुलिस, सचिव बंादा विकास प्राधिकरण बंादा बाबू सिंह, अधिशाषी अभियन्ता बांदा विकास प्राधिकरण ओपी द्विवेदी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक अभियन्ता मो नसीम एवं वीके ओझा, कार्यदायी संस्था के ठेकेदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें - कमिश्नर, आईजी,डीएम, एसपी ने थाना समाधान दिवस पर शिकायतों को सुना