प्रशिक्षण से नदारद रहे 93 मतदान कार्मिकों से जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा

जिले में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल..

प्रशिक्षण से नदारद रहे 93 मतदान कार्मिकों से जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल (District Election Officer Anurag Patel)

जिले में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल के नेतृत्व में जेएन कॉलेज में 3 दिन मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 3776 मतदान कर्मियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट वह मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, लेकिन 93 मतदान अधिकारी कर्मचारी प्रशिक्षण से गायब रहे, जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

यह भी पढ़ें - नामांकन दाखिल कर सपा विधायक बृजेश बोले-भाजपा देख रही है मुंगेरीलाल के सपने

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि 45 पीठासीन अधिकारी व 48 प्रथम मतदान अधिकारी समेत कुल 93 मतदान अधिकारी कर्मचारी प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे। इनमें सर्वाधिक मतदान कर्मचारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पाए गए। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर समस्त अनुपस्थित मतदान कर्मियों से उक्त प्रशिक्षण में सम्मिलित न होने के संबंध में स्पष्टीकरण लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल (District Election Officer Anurag Patel)

प्रशिक्षण संपन्न कराने में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, जिला विकास अधिकारी डॉ रवि किशन त्रिवेदी व जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संजीव कुमार बघेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह शामिल रहे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए बूस्टर डोज लगाई गई। सभी मतदान कर्मियों को मतदान पहचान पत्र व आवश्यक स्टेशनरी का वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें - नामांकन दाखिल कर भाजपा विधायक प्रकाश ने कहा भाजपा के सामने कोई चुनौती नहीं

यह भी पढ़ें - महोबा : शत् प्रतिशत मतदान को निर्वाचन आयोग की तैयारी ही नहीं, मतदाता कैसे डालेंगे 600 मिनट में अपने वोट

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल (District Election Officer Anurag Patel)

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2