‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर केसीएनआईटी बाँदा में परिचर्चा आयोजित
काली चरण निगम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (केसीएनआईटी), बांदा के आर्यभट्ट सभागार में शनिवार को...

बांदा। काली चरण निगम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (केसीएनआईटी), बांदा के आर्यभट्ट सभागार में शनिवार को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में महोबा जिले के पूर्व भाजपा अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने अपने विचार प्रस्तुत किए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता केसीएनआईटी ग्रुप के संस्थापक चेयरमैन अरुण कुमार निगम ने की।
अवधेश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ केवल एक राजनीतिक नारा नहीं है, बल्कि यह आज के समय की आवश्यकता है। बार-बार चुनाव कराने से न केवल सरकारी खजाने पर भारी बोझ पड़ता है, बल्कि बार-बार लगने वाली आदर्श आचार संहिता के कारण विकास कार्य भी प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि यदि देशभर में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराए जाएं, तो इससे प्रशासनिक व्यवस्था सरल होगी, संसाधनों की बचत होगी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया अधिक प्रभावशाली व पारदर्शी बनेगी।
बबेरू चेयरमैन विवेकानन्द गुप्ता ने कहा कि इस तरह की परिचर्चाएं युवाओं के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को सामाजिक और राजनीतिक विषयों की भी समझ होनी चाहिए। उन्होंने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' को राष्ट्रहित में एक दूरदर्शी और व्यावहारिक पहल बताया।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लवलेश सिंह ने युवाओं को इस मुद्दे पर जागरूक होने का आह्वान करते हुए कहा कि युवा देश की नींव हैं और वही देश की दिशा तय करते हैं। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे ऐसे राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों में भागीदारी निभाएं और जनजागरण का माध्यम बनें।
कार्यक्रम में सेंट जेवियर हाई स्कूल के निदेशक नवल किशोर चौधरी, विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक पूर्णाशीष रथ सहित अनेक गणमान्य अतिथि, शिक्षकगण, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन छात्र बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा नंदिनी, कसौधन ने किया। जिला संयोजक डॉ. मनीष कुमार ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया, जबकि जिला सह-संयोजक श्याम जी निगम ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया।
What's Your Reaction?






