डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना कहा इनका लक्ष्य भाजपा को हराना

यूपी के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा सपा और कांग्रेस के झंडे अलग-अलग हैं..

Feb 11, 2022 - 05:19
Feb 12, 2022 - 01:08
 0  9
डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना कहा इनका लक्ष्य भाजपा को हराना
बाँदा में डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना..

यूपी के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा सपा और कांग्रेस के झंडे अलग-अलग हैं लेकिन इनका मंतव्य एक है। येन केन प्रकारेण भाजपा को हराना इनका लक्ष्य है। सभी दल बाहर से दिखावा करते हैं अंदर से मिले हुए है। प्रतापगढ़ हो या करहल विधानसभा सीट कांग्रेस ने सपा का सपोर्ट करते हुए अपने प्रत्याशी नहीं उतारे। बसपा सपा पहले भी चुनाव मिलकर लड़ चुके हैं कल हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस बसपा के लोगों ने सपा को वोट किया है।

यह भी पढ़ें - आगे भी माफियाओं पर बुल्डोजर चलाती रहेगी भाजपा सरकार : मुख्यमंत्री योगी

जनपद की तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रामकेश निषाद के समर्थन में तिंदवारी कस्बे के श्याम कुंज हाल में आयोजित जनसभा में उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सभी जालसाज हैं और इनका आपस में चोली दामन का साथ है। वैसे तो हर विधानसभा क्षेत्र में आपस में लड़ते हुए नजर आते हैं लेकिन इनका लक्ष्य मात्र भाजपा को हराना है। उन्होंने जनता से अपील की इनके झांसे में न आना और भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करना है। 

बाँदा में डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना..

उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पहले विधानसभा क्षेत्रों में बिजली तक नहीं आती थी। जब कार्यकाल के 4 साल बीत जाते थे उसके बाद बिजली के खंभे लाकर खड़े किए जाते थे और ग्रामीणों को बताया जाता था कि विधायक जी के प्रयास से गांव में बिजली आने वाली है। अगर चुनाव जीत गए तो बिजली के तार भी खिंच जायेंगे और चुनाव हारने के बाद कभी नजर नहीं आते थे।जिससे गांव के लोगों को बिजली तक नसीब नहीं होती थी।

यह भी पढ़ें - बांदा : मुख्तार अंसारी जेल में रहकर ही विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेंगे

लेकिन जब से प्रदेश में बीजेपी सरकार बनी गांव में 18 घंटे और शहरों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। कहा कि 2017 के पहले बुंदेलखंड में पानी बिजली की समस्या थी,बारिश न होने पर खेती नहीं हो पाती थी। इन सभी समस्याओं को सरकार ने खत्म कर दिया है। अब बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे व बांदा शहर में लिंक रोड बन रहा है। वह दूर नहीं जब बांदा में मुंबई की जैसी सड़कें नजर आएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने नई उद्योग नीति बनाकर बुंदेलखंड में उद्योग लगाने का निर्णय लिया। इसी के तहत सैन्य कारिडोर का निर्माण कराया जा रहा है। 

बाँदा में डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना..

जनसभा को बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर तिन्दवारी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रामकेश निषाद ने कहा कि चाहे कोविड काल हो या लॉक डाउन का समय रहा हो। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों तक खाद्यान्न पहुंचाया और बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाकर बेहतर इलाज कराने का सेवा कार्य किया है और भविष्य में भी पार्टी के लोग सेवा में पीछे नहीं रहेंगे।

यह भी पढ़ें - तिंदवारी विधानसभा के मतदाताओं में, भाजपा के हिंदुत्व एजेंडे का दिखाई पड़ रहा है असर

बाँदा में डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना..

बाँदा में डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना..

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 3
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.