लखीमपुर हिंसा को लेकर बांदा में भी जगह जगह हुए धरना प्रदर्शन
लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर एक मंत्री के पुत्र द्वारा गाड़ी चढ़ाए जाने से आधा दर्जन किसानों की मौत हो गई..
 
                                    लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर एक मंत्री के पुत्र द्वारा गाड़ी चढ़ाए जाने से आधा दर्जन किसानों की मौत हो गई। इस घटना की आग पूरे प्रदेश में फैल गई है जिससे बांदा भी अछूता नहीं रहा। सोमवार को शहर के अशोक लाट चौराहे व कचहरी के आसपास समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन पर सरकार विरोधी नारे लगाए और वर्तमान सरकार को जमकर कोसा, आंदोलन के दौरान कई जगह पुलिस व प्रदर्शनकारियों में झड़प हुई।
यह भी पढ़ें - प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन पर ग्राम प्रधान से वर्चुअल संवाद किया
आम आदमी पार्टी की ओर से अवधेश सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया और इस संबंध में महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। जिसमें कहा गया है कि मोदी सरकार में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा ने आंदोलनरत किसानों को अपनी गाड़ी से रौंद दिया, जिससे कम से कम 6 किसानों की मौत हो गई है। कुछ दिन पहले गृह राज्य मंत्री ने लखीमपुर में ही आंदोलनरत किसानों से कहा था सुधर जाओ वरना सुधार देंगे। उनके सुपुत्र ने अपने पिता के आदेश के अनुपालन में किसानों को अपनी गाड़ी से रौंद दिया। यह बेहद बर्बर और अक्षम है।
इस सरकार ने अंग्रेजों के दमन को भी पीछे छोड़ दिया है।आम आदमी पार्टी इस घटना की कड़ी निंदा करती है। पार्टी की ओर से मांग की गई है कि मंत्री पुत्र पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए और हाईकोर्ट में कार्यरत जज के नेतृत्व में जांच आयोग गठित कर घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए। प्रदर्शन में अवधेश कुमार गुप्ता, विनय कुमार, संतोष गुप्ता, नरेंद्र प्रताप सिंह, युवराज सिंह कछवाह, अनुभव सिंह प्रताप सिंह शामिल रहे।
यह भी पढ़ें - प्रेमचंद स्मृति कथा सम्मान वरिष्ठ कथाकर योगेन्द्र आहूजा को मिला
समाजवादी पार्टी के द्वारा भी जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें पार्टी के अध्यक्ष विजय करण यादव व नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू सहित पार्टी के दर्जनों नेताओं ने धरना प्रदर्शन में शामिल होकर सरकार को जमकर कोसा। कई जगहों पर सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई।
एक कार्यकर्ता अर्धनग्न अवस्था में होकर और हांथ में तख्ती लिये प्रदर्शन कर रहा था जिसमें लिखा था कि आप लाठियां लेकर आइये हम नंगी पीठ लेकर आये हैं वहीं सपा कार्यकर्ताओं ने हिंसा में मारे गये लोगों के प्रत्येक परिवारीजनों 2 करोड़ रुपया मुआवजा देने और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की।
इसी तरह लखीमपुर खीरी में हुए कांड को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, किया और प्रियंका गांधी की रिहाई और परिजनों से मिलाए जाने की मांग की। मृतक किसानों के परिवार को एक करोड़ की राहत राशि प्रदान करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।इसी तरह भारतीय किसान यूनियन ने भी धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और दोषियों को फांसी देने की मांग की।
यह भी पढ़ें - शाहरुख खान के बेटे आर्यन की रेव पार्टी में, बुन्देखण्ड की एक युवती भी शामिल
What's Your Reaction?
 Like
        1
        Like
        1
     Dislike
        0
        Dislike
        0
     Love
        1
        Love
        1
     Funny
        0
        Funny
        0
     Angry
        0
        Angry
        0
     Sad
        0
        Sad
        0
     Wow
        1
        Wow
        1
     
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 





 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            