परिवहन मंत्री अशोक कटारिया से रोडवेज संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग
उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को परिवहन मंत्री अशोक कटारिया से सभी संविदा कर्मियों को नियमित..
लखनऊ,
उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को परिवहन मंत्री अशोक कटारिया से सभी संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग की।
यह भी पढ़ें - कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पांच करोड़ से अधिक लोग होंगे लाभान्वित : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ और रोडवेज संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को परिवहन मंत्री अशोक कटारिया से मुलाकात की। इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष राकेश सिंह ने सभी संविदा कर्मियों को नियमित करने का प्रावधान करने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री से वार्ता के दौरान जब तक यह प्रक्रिया पूर्ण न हो समस्त संविदा कर्मियों को न्यूनतम वेतन देने की बात की है। प्रतिनिधि मंडल ने परिवहन मंत्री को 21 अक्टूबर को प्रस्तावित धरने के बारे में भी जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें - प्रधानमंत्री की एयर फ्लीट के विमान ने कुशीनगर एयरपोर्ट पर उड़ान भरी
यह भी पढ़ें - शाहरुख खान के बेटे आर्यन की रेव पार्टी में, बुन्देलखण्ड की एक युवती भी शामिल
हि.स