दमोह : शासकीय शाला मुडिया में छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई
बुन्देलखंड नव निर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति के द्वारा अनेक माध्यमो से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य...
दमोह। बुन्देलखंड नव निर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति के द्वारा अनेक माध्यमो से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है जिसमें समिति के द्वारा सभी को मतदाताओ को जागरूक करने मतदाता जागरूकता सिलोगन के माध्यम एवं 26 अप्रैल 2024 को अपने अपने बूथ पर वोट डालने का आमंत्रण पत्र दिया। वही शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुड़िया में उपस्थित छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई एवं अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। समिति के कविता सिंघई ने बताया कि हमारी संस्था के द्वारा निरंतर 1 माह से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अलग अलग तरीके से कार्य किया जा रहा है जो आज ग्राम मुडिया शाला में मतदाताओं को जागरूक किया।
अनुराग गौतम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा स्वीप प्लान के अतंगर्त मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हमारे समिति के माध्यम से अलग अलग तरीको के किया जा रहा है जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके। उसी संबंध में आज शहर में आम जन मानस को आमंत्रण पत्र दिया और उन्हे अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। कि वोट डालना सभी का अधिकार हैं और कत्वर्य भी हैं सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए, जिससे हम एक बेहतर सरकार चुन सकें। वही श्री मति वंदना जैन द्वारा छात्र- छात्राओं को शपथ दिलाई गई इस अवसर पर शाला की प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।