दमोह : बच्चों को संगठन द्वारा पाठ्य सामग्री वितरण

सामाजिक क्षेत्र में सदैव अग्रसर रहने वाली सामाजिक संस्था बुन्देलखंड नव निर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति...

दमोह : बच्चों को संगठन द्वारा पाठ्य सामग्री वितरण

दमोह। सामाजिक क्षेत्र में सदैव अग्रसर रहने वाली सामाजिक संस्था बुन्देलखंड नव निर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति द्वारा द्रोणागिरि में अध्ययनरत छात्रों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। बीएनएनएस  की कविता सिंघई ने बताया कि  श्री समन्तभद्र शिक्षण संस्थान द्रोणागिरि में अध्ययनरत कक्षा 10वी के छात्रों का दीक्षांत एवं विदाई समारोह किया जा रहा था जिसमे हमे जानकारी प्राप्त। हुई तब हमारी समिति द्वारा वहां पढ़ रहे छात्रों को स्कूल बैग वितरण किये गए। 

यह भी पढ़े : मप्र में ओलावृष्टि और आंधी तूफान से फसलों को पहुंचा काफी नुकसान, पांच लोगों की मौत

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऋतु सिघई तहसीलदार घुवारा, पदम चन्द्र जैन मुख्य नगरपालिका अधिकारी घुवारा, विशिष्ट अतिथि विनोद डेवडिया अध्यक्ष तीर्थधाम सिद्धायतन ट्रस्ट, प्रद्युम्न फौजदार मंत्री तीर्थधाम सिद्धायतन ट्रस्ट,विद्वत समागम पं.शुभम शास्त्री प्राचार्य ज्ञानोदय भोपाल एवं स्थानीय विद्वानजनों की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। समन्तभद्र शिक्षण संस्थान अध्यक्ष आलोक दाऊ ने कहा कि इस तरह के आयोजन सभी सामाजिक संस्थाओं द्वारा किये जाने चाहिए जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारो को भी मदद मिलेगी एवं बच्चों का भी उत्साहवर्धन होता है सभी का आभार प्राचार्य  रोहित शास्त्री द्वारा व्यक्त किया गया।  कार्यक्रम में संतोष जैन, सुनील सिंघई के अलावा बड़ी संख्या में छात्रों एवं पालकों की उपस्थिति रही।

यह भी पढ़े : मप्र में सक्रिय हुआ दमदार सिस्टम, 34 जिलों में ओले और बारिश का अलर्ट

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0