डीएम ने मासिक लक्ष्य वसूली में तेजी लाने के दिए निर्देश

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कर करेत्तर की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई...

Aug 9, 2024 - 00:06
Aug 9, 2024 - 00:10
 0  1
डीएम ने मासिक लक्ष्य वसूली में तेजी लाने के दिए निर्देश

कहा कि भू माफियाओं की बनाएं सूची, हटाएं अतिक्रमण

आईजीआरएस मामले पेंडिंग होने पर एसडीएम व तहसीलदार मऊ को कारण बताओ नोटिस जारी

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कर करेत्तर की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस मौके पर उन्होंने वाणिज्य कर, आबकारी, स्टांप, परिवहन, बैंकिंग, विद्युत, वन विभाग, बाटमाप, मंडी, नगर पंचायत आदि बिंदुओं पर चर्चा की।

यह भी पढ़े : स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का होता है निर्माण : बीएसए

डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो शासन से निर्धारित मासिक लक्ष्य दिया गया है उसके अनुरुप वसूली कराएं। तभी वार्षिक लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। जिला खनिज अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में ओवरलोड वाहनों का संचालन नहीं होना चाहिए। इसको अभियान चलाकर चेक करते रहे। उन्होंने आबकारी विभाग को निर्देशित किया कि अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। सक्रिय होकर छापामारी करते रहें। विद्युत  बकाया धनराशि वसूली के लिए उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर वसूली कराए। उन्होंने भू राजस्व संबंधी धारा 116, धारा 80, धारा 67, धारा 34, भूमाफिया, आपदा प्रबंधन आदि बिंदुओं पर चर्चा की। आइजीआरएस मे अधिक पेंडिंग होने की स्थिति में उप जिलाधिकारी व तहसीलदार मऊ को कारण बताओं नोटिस जारी करने को निर्देशित किया। कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। पेंडिंग नहीं रहनी चाहिए। कहा कि माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करें। तभी इसका निस्तारण हो सकेगा। वरासत के संबंध में जनता को परेशानी नहीं हो। 

यह भी पढ़े : श्रीकामतानाथ मंदिर परिसर में झूला महोत्सव का हुआ शुभारंभ

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के चकरोड की सूची लेखपालों से बनवाएं। यह सूची मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से खंड विकास अधिकारी को दिया जाए। उन्होंने 5 वर्ष से अधिक पुराने केसों के संबंध में कहा कि लगातार डेट लगाकर सुनवाई करें। भू माफियाओं को चिन्हित कर उनकी सूची बनाएं। जो अतिक्रमण किए हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। किसी भी गरीब को परेशानी नहीं होनी चाहिए। आपदा प्रबंधन के संबंध में उन्होंने कहा कि जो केस आती है उसका सत्यापन कराकर समय से निस्तारण कराए। बैठक में एडीएम उमेश चन्द्र निगम, एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, एसडीएम राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी सतीश चंद्र, मोहम्मद जसीम अहमद, जिला आबकारी अधिकारी अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त स्टांप राम सुंदर यादव, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक ईडियन बैंक अनुराग शर्मा, उपायुक्त वाणिज्यि कर विजय कुमार सोनी, तहसीलदार सहित अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : सदस्यों ने पांच वर्ष के विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा की

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0