नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव को डीएम ने दिलाई शपथ

जिला पंचायत चित्रकूट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह जिला..

Jul 12, 2021 - 05:36
Jul 12, 2021 - 06:08
 0  7
नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव को डीएम ने दिलाई शपथ
जिपं अध्यक्ष अशोक जाटव को बधाई देते सांसद-विधायक

जिला पंचायत चित्रकूट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत परिसर चित्रकूट में संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम जिलाधिकारी  शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष  अशोक जाटव को शपथ दिलाई, तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत ने एक-एक करके सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाया। शपथ ग्रहण के बाद  नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : लखनऊ में पकड़े गए दोनों आतंकियों को यूपी एटीएस रिमांड पर लेगी

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत  सुरेंद्र कुमार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यों सहित जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी आदि का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में  जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है। मैं सभी को बधाई देता हूं।

शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार  चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, माननीय सांसद बांदा/ चित्रकूट  आरके सिंह पटेल, विधायक मानिकपुर आनंद शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  चंद्र प्रकाश खरे, पूर्व सांसद  रमेश चंद्र द्विवेदी, भैरव प्रसाद मिश्रा, रामायण कुटी के महंत  रामहृदयदास, दिगंबर अखाड़ा के महंत  दिव्यजीवन दास सहित अन्य साधु संत, अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री  आलोक पांडेय ने किया।

यह भी पढ़ें : बाघ ने बाइक सवारों पर हमला किया, दो की मौत, तीसरे ने पेड़ पर चढ़कर बचाई जान

यह भी पढ़ें : मोदी मंत्रिमंडल में बुंदेलखंड के भानु प्रताप वर्मा को मिली जगह, मिलेगी विकास को रफ्तार

ashok jatav jila panchayat chitrakoot

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0