बाघ ने बाइक सवारों पर हमला किया, दो की मौत, तीसरे ने पेड़ पर चढ़कर बचाई जान
ससुराल से लौट रहे बाइक पर सवार तीन लोगों पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ हमले में दो लोगो की मौत हो गई जबकि तीसरे व्यक्ति ने..
पीलीभीत,
ससुराल से लौट रहे बाइक पर सवार तीन लोगों पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ हमले में दो लोगो की मौत हो गई जबकि तीसरे व्यक्ति ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई है। सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम व पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में पकड़े गए दोनों आतंकियों को यूपी एटीएस रिमांड पर लेगी
थाना दिययूरिया क्षेत्र निवासी सोनू, कन्हाई लाल व दिक्कू संग मोटर साइकिल से अपनी ससुराल जलालाबाद गया था। देर रात को वह तीनों एक मोटर साइकिल पर बैठकर वापस घर लौट रहे थे। खन्नौत नदी के किनारे घात लगाए बैठे बाघ ने बाइक सवार तीनों युवकों पर हमला बोल दिया।
बाघ हमले में दोनों बाइक सवार कन्हैया लाल व सोनू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दिक्कू ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई है। सोमवार की सुबह युवकों की मौत की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें : अब चित्रकूट मंडल में साइबर अपराधियों की खैर नहीं
हि.स