डीएम-एसपी ने स्ट्रांग रूम-इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का लिया जायजा

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण...

May 20, 2024 - 02:13
May 20, 2024 - 02:15
 0  1
डीएम-एसपी ने स्ट्रांग रूम-इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का लिया जायजा

चित्रकूट। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष संपन्न कराए जाने को लेकर चित्रकूट एवं मानिकपुर विधानसभा निर्वाचन सामग्री जमा कराए जाने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर का औचक निरीक्षण कर प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा का संचालन, बैरिकेडिंग, फायर ब्रिगेड सर्विस, मोबाइल शौचालय, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी की। उन्होंने अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव को निर्देश दिए की अच्छी तरह से ग्राउंड की साफ सफाई कराई जाए। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ से कहा कि बैरीकेडिंग आदि जो मतगणना के लिए कराई जानी है उसका एक प्लान बनाकर कराया जाए।

इसके बाद डीएम-एसपी ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम एडीएम नमामि गंगे बंदिता श्रीवास्तव से बेब कास्टिंग, ईवीएम ट्रैकिंग संचालन आदि के बारे में जानकारी की। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह से कहा कि सभी कैमरे संचालित रहे। एएमएफ सिस्टम, मीडिया प्रमाणन, राष्ट्रीय शिकायत सेवा पोर्टल का भी जायजा लिया। इस अवसर पर सीडीओ अमृतपाल कौर, एडडीएम उमेश चन्द्र निगम, एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, सदर एसडीएम सौरभ यादव, एसडीएम सतीश चंद्र, आलोक सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0