डीएम-एसपी ने परीक्षा केन्द्रों समेत रामघाट का किया निरीक्षण

जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ के आरक्षी...

Jul 30, 2024 - 00:07
Jul 30, 2024 - 00:11
 0  1
डीएम-एसपी ने परीक्षा केन्द्रों समेत रामघाट का किया निरीक्षण

छह केन्द्रों में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा

चित्रकूट(संवाददाता)। जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ के आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को दो पालियों में जनपद में कराई जाएगी। जिसके लिए छह परीक्षा केन्द्र जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय सीतापुर, गोस्वामी तुलसीदास राजकीय डिग्री कालेज बेडीपुलिया, राजकीय बालिका इंटर कालेज कर्वी, चित्रकूट इण्टर कालेज, गंगा प्रसाद जनसेवा इण्टर कालेज, सेठ राधाकृष्ण पोद्दार इण्टर कालेज, सीतापुर हैं। जिसमें सोमवार को तीन परीक्षा केन्द्रों का डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, सदर एसडीएम सौरभ यादव ने निरीक्षण किया। जहां पेयजल, बिजली, शौचालय आदि की स्थिति ठीक मिली, किन्तु कुछ कक्षों में सीसीटीवी क्रियाशील नही पाये गये। जिसके सम्बन्ध में तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े : सदन में विधायक अनिल प्रधान ने उठाया किसानों का मुद्दा

इसके बाद डीएम-एसपी ने श्रावण मास के दूसरे सोमवार को रामघाट में मत्यगजेंद्रनाथ शिव मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि रामघाट तथा मंदिर परिसर की अच्छी तरह से साफ सफाई रहे। कांवड़ यात्रा के लोग भी यहां पर जल चढ़ाने आते हैं। श्रद्धालुओं को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं प्रतिदिन चौकस रहें। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

यह भी पढ़े : सहयोगी नेत्र संबंधी प्रशिक्षण से महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर : डॉ. बी. के. जैन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0