डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस में सुनी समस्याएं
डीएम अभिषेक आनन्द व एसपी वृंदा शुक्ला की उपस्थिति में शनिवार को थाना समाधान दिवस का ....
चित्रकूट।
पालेश्वरनाथ मंदिर की जमीन से हटवाएं अतिक्रमण: डीएम
डीएम अभिषेक आनन्द व एसपी वृंदा शुक्ला की उपस्थिति में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन थाना पहाड़ी में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष पहाड़ी से कहा कि राजस्व व पुलिस की टीम गठित कर भूमि संबंधी मामलों का निस्तारण कराएं।
यह भी पढ़ें -हमीरपुरःयुवक को खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर अज्ञात लोगों ने बेरहमी से मार डाला
अन्य समस्याओं का निराकरण संबंधित विभागों में भेजकर शासन की मंशा के अनुरूप समयसीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। सीओ चकबंदी अनंत सिंह को निर्देश दिए कि चकबंदी के मामले में लेखपालों की टीम बनाकर संबंधित समस्याग्रस्त व्यक्तियों की भूमि की पैमाइश कराएं। पालेश्वर नाथ मंदिर की जितनी जमीन शासकीय दर्ज है उसकी पैमाइश कराकर अवैध कब्जा तत्काल हटाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि थाना पहाड़ी में जो वाहन सीज हुए रोड एवं परिसर पर खड़े हैं इसके लिए पहाड़ी कस्बा के आसपास शासकीय भूमि चिन्हित कर थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर एसडीएम राजापुर प्रमोद कुमार झा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, नायब तहसीलदार कर्वी रामानंद मिश्रा, मंगल सिंह, राजापुर पुष्पेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष पहाड़ी नागेंद्र कुमार नगर सहित संबंधित अधिकारी, लेखपाल, कानूनगो मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें -अमरनाथ यात्रा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, बुन्देलखण्ड के किस स्टेशन पर होगा हाल्ट? जानें पूरी डिटेल