संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी फरियाद

डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार राजापुर...

Jul 23, 2024 - 00:24
Jul 23, 2024 - 00:28
 0  2
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी फरियाद

249 में 35 मामलों का हुआ मौके पर निस्तारण

कुपोषित बच्चो व माताओं को बांटे सहजन के पौधे, पुष्टाहार

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार राजापुर में संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े : लंबी दूरी के एक्सप्रेस-वे के साथ ही लिंक एक्सप्रेस-वे का भी जाल बुन रही योगी सरकार

डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण रजिस्टर की जांच कर आख्या देखी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है उस समस्या के निस्तारण से समस्याग्रस्त व्यक्ति को भी अवगत कराया जाए। ताकि वह समस्या के निस्तारण से संतुष्ट हो सके। कहा कि शिकायती पत्रों का निस्तारण शासन से निर्धारित समयसीमा के अंदर करें। इस अवसर पर 249 प्रार्थना पत्र आए। जिसमें 35 मामलों का माौके पर निस्तारण किया गया। डीएम-एसपी ने चकरोड अतिक्रमण तथा भूमि संबंधी मामलों पर एसडीएम राजापुर से कहा कि राजस्व, चकबंदी एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर प्राथमिकता से कब्जामुक्त कराया जाए। इसके पूर्व बाल विकास परियोजना अधिकारी पहाड़ी महेंद्र कुमार पटेल के द्वारा तहसील परिसर में डिीएम, एसपी से अति कुपोषित बच्चों, माताओं को पुष्टाहार एवं सहजन के पौधों का वितरण कराया। तहसील परिसर में आम, आंवला का पौधरोपण भी किया गया।

यह भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांवड़ रूट पर दुकानदारों ने हटाई नेमप्लेट, विपक्ष सरकार पर हमलावर

सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम प्रमोद कुमार झा, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, एनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्र नारायण सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, बंदोबस्त अधिकारी मनोहर लाल वर्द्धन, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुभाष चंद्र, अधिशासी अभियंता जल संस्थान डीके सत्संगी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, बाँदा का छात्र वैभव सिंह बना भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में सहायक वैज्ञानिक

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0