डीएम देवांगना घाटी पहुंचे कहा- 20 अगस्त तक हरहाल में पूरा हो स्लैब कार्य  

डीएम अभिषेक आनन्द ने शुक्रवार को निर्माणाधीन सर्किट हाउस देवांगना घाटी, पर्यटन सुविधा केंद्र छिवलहा, रूर्वन उद्यमिता प्रशिक्षण विकास...

Jul 22, 2023 - 04:40
Jul 24, 2023 - 05:22
 0  5
डीएम देवांगना घाटी पहुंचे कहा- 20 अगस्त तक हरहाल में पूरा हो स्लैब कार्य  

सर्किट हाउस, पर्यटन सुविधा केन्द्र, उद्यमिता विकास केन्द्र का डीएम ने किया निरीक्षण

डीएम अभिषेक आनन्द ने शुक्रवार को निर्माणाधीन सर्किट हाउस देवांगना घाटी, पर्यटन सुविधा केंद्र छिवलहा, रूर्वन उद्यमिता प्रशिक्षण विकास केंद्र मऊ का औचक निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने सर्किट हाउस के निर्माण में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवन खंड बांदा सुरेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि 20 अगस्त तक प्रत्येक दशा में स्लैब पड़ जाना चाहिए। 

यह भी पढ़ें-इस वजह से किसान की लाठियां से पीट.पीट कर हत्या,दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कहा बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण कराएं व सड़क भी बनाई जाए। मिट्टी की भराई ग्राम पंचायत मडैयन के तालाब से लाकर करें। पर्यटन सुविधा केंद्र में रेस्टोरेंट पार्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि आर्किटेक्ट से बात कर इसमें सीनरी भी लगवाए। उन्होंने कार्यदाई संस्था से कहा कि विद्युत फिटिंग, रिटर्निंग वाल, विद्युत, ग्लेजिंग, फाउंटेन का जो कार्य अधूरा है उसे जल्द पूरा कराएं।

यह भी पढ़ें-बाँदाः मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर का कमाल, गुर्दे के कैंसर का सफल ऑपरेशन कर बचाई महिला की जान

रूर्वन उद्यमिता प्रशिक्षण विकास केंद्र के संदर्भ में जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम को निर्देश  दिए कि यहां पर रेगुलर कार्य कराकर 10 अगस्त तक पूर्ण कराएं। उन्होंने मऊ ब्लाक में ही नीम के पौधे को लगाया। खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किए कि पार्क में बेंच, लाइट व साफ सफाई आदि को विकसित कराएं। इस दौरान सीडीओ अमृतपाल कौर, एसडीएम मऊ राकेश कुमार पाठक, पीडी ऋषि मुनि उपाध्याय, डीडीओ आरके त्रिपाठी, परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम रामफल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-होटल में 14 साल की स्कूली छात्रा से दुष्कर्म,स्‍कूल से घर लौटते समय हुई घटना

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0