कच्चा तेल 87 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
अमेरिकी बैंक फेडरल रिजर्व के बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड और स्विस बैंक के ब्याज दरों में बढ़ोतरी से कच्चे तेल के कीमतों में भारी गिरावट आई है..
नई दिल्ली,
अमेरिकी बैंक फेडरल रिजर्व के बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड और स्विस बैंक के ब्याज दरों में बढ़ोतरी से कच्चे तेल के कीमतों में भारी गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कूट घटकर 86.15 डॉलर प्रति बैरल और यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 78.74 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ चुका है। कच्चे तेल के दाम में गिरावट के बावजूद देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं।
यह भी पढ़ें - नवरात्रि में उत्तर प्रदेश होकर वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेनों में अब सफर होगा आसान
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 4.76 फीसदी यानी 4.31 डॉलर की गिरावट के साथ 86.15 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड ऑयल भी 5.69 फीसदी यानी 4.75 डॉलर की भारी गिरावट के साथ 78.74 डॉलर प्रति बैरल पर है। इस साल कच्चा तेल 139 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंचने के बाद फिलहाल 40 फीसदी तक टूट चुका है। इसके बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 22 मई के बाद से कोई बदलाव नहीं किया है।
यह भी पढ़ें - झांसी-लखनऊ एक्सप्रेस सहित ये ट्रेनें तीन अक्टूबर तक निरस्त, कई ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा
यह भी पढ़ें - सबको हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव सबको रूलाकर इस दुनिया से चले गए
हि.स