नवरात्रि में उत्तर प्रदेश होकर वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेनों में अब सफर होगा आसान
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए नवरात्रि में लखनऊ होकर माता वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेनों में अलग-अलग..
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए नवरात्रि में लखनऊ होकर माता वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेनों में अलग-अलग तारीखों में अतिरिक्त बोगियां लगाएगा। इससे माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को वेटिंग से राहत मिलेगी। इस बार नवरात्रि 26 सितम्बर से पांच अक्टूबर तक है।
यह भी पढ़ें - झांसी-लखनऊ एक्सप्रेस सहित ये ट्रेनें तीन अक्टूबर तक निरस्त, कई ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा
रेलवे प्रशासन के मुताबिक यात्रियों की भीड़ को देखते हुए वैष्णो देवी की तरफ जाने वाली वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस में 26 सितम्बर से 10 नवम्बर तक एसी थर्ड और स्लीपर क्लास की एक-एक अतिरिक्त बोगी लगाई जाएगी। जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस में 27 सितम्बर से 11 नवम्बर तक एसी थर्ड और स्लीपर क्लास की एक-एक अतिरिक्त बोगी लगायी जाएगी।
इसी तरह नवरात्रि के बाद नवम्बर में भी कई ट्रेनों में वेटिंग हो गई है। इसे देखते हुए रेलवे श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस में 03 से 10 नवम्बर तक और गाजीपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस में 04 से 11 नवम्बर तक स्लीपर क्लास की दो अतिरिक्त बोगियां लगाएगा। इसके अलावा श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी पूजा स्पेशल ट्रेन में 30 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक और वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा पूजा स्पेशल ट्रेन में 01 से 15 नवम्बर तक दो अतिरिक्त स्लीपर बोगियां लगाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें - सबको हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव सबको रूलाकर इस दुनिया से चले गए
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि उपरोक्त ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इससे नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। इन दिनों लखनऊ होकर माता वैष्णो देवी की तरफ जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की स्लीपर और एसी क्लास में लम्बी वेटिंग चल रही है।
ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।
रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।
यह भी पढ़ें - नमो मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी की मूर्ति स्थापित कर, उनकी राह देखता एक भक्त
\
हि.स