सभासद शंकर यादव ने पार्क के सुंदरीकरण को सौंपा पत्र

नगर पालिका परिषद के सभासद शंकर यादव ने एसडीएम को पत्र सौंपकर एसडीएम कॉलोनी में अधूरे पड़े पार्क का...

Jul 18, 2024 - 00:27
Jul 18, 2024 - 00:29
 0  2
सभासद शंकर यादव ने पार्क के सुंदरीकरण को सौंपा पत्र

चित्रकूट। नगर पालिका परिषद के सभासद शंकर यादव ने एसडीएम को पत्र सौंपकर एसडीएम कॉलोनी में अधूरे पड़े पार्क का सुंदरीकरण कराये जाने की मांग की है। सौंपे गए पत्र में सभासद ने बताया कि एसडीएम कॉलोनी में अधिकारी, कर्मचारी सहित हर वर्ग के लोग रहते हैं लेकिन स्वास्थ्य लाभ के लिए कोई पार्क नहीं है। इतना ही नहीं छोटे बच्चों को खेलने के लिए कोई स्थान सुव्यवस्थित न होने से निराश हो रहे हैं। काफी प्रयास के बाद एक पार्क का प्रस्ताव पारित हुआ। जिसका निर्माण नगर पालिका कर्वी द्वारा कुछ कराया गया लेकिन अभी वह अधूरा पड़ा है। जिससे जनता के लिए वह उपयोगी साबित नहीं हो रहा है। अभी तक सिर्फ चहारदिवारी और चारों ओर फुटपाथ बनाया गया है। बच्चों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। मोहल्ले के लोग लगातार जिला प्रशासन से इस पार्क के सुंदरीकरण की मांग कर रहे हैं। उप जिला मजिस्ट्रेट मोहम्मद जसीम को दिए गए ज्ञापन में सभासद शंकर यादव ने कहा कि जनता लगातार संसाधन युक्त पार्क की मांग कर रही है। जनमानस की मांग को जिला प्रशासन गंभीरता से लेकर सुंदरीकरण कराने के लिए प्रभावी कार्रवाई करे। ताकि जनता को इस पार्क का लाभ मिल सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0