चित्रकूट धाम मंडल में 96.09 प्रतिशत लोगों का कोरोना का टीका : आयुक्त

मंडल के चारों जनपदों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की अनुमानित जनसंख्या 3417699 है इसमें से अब तक 32,84125 लोगों..

चित्रकूट धाम मंडल में 96.09 प्रतिशत लोगों का कोरोना का टीका : आयुक्त
फाइल फोटो

मंडल के चारों जनपदों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की अनुमानित जनसंख्या  3417699 है इसमें से अब तक 32,84125 लोगों को प्रथम डोज का कोरोना का टीका लग चुका है जो 96.09 प्रतिशत होता है। इसी प्रकार द्वितीय डोज का भी टीका 2048580 लोगों को लग चुका है जो लक्ष्य का 60 प्रतिशत  है।

यह भी पढ़ें - डॉ. राहुल मिश्र को मिला अनागत कविता भारती सम्मान

आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल, दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 15 से 18 साल की उम्र के लोगों की अनुमानित जनसंख्या इस मंडल में 334645 है इसके विरुद्ध 178167 बच्चों को भी प्रथम डोज का टीका लग गया है,जो लक्ष्य का 53.24 प्रतिशत है।

60 वर्ष से अधिक उम्र के मंडल में लगभग जनसंख्या 452960 है जिसके विरूद्ध लगभग 100 प्रतिशत लोगों को पहली डोज का टीका लग चुका है। 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को दूसरी डोज का टीका भी 73 प्रतिशत लोगों को लग चुका है।

यह भी पढ़ें - उपभोक्ता अदालतों में फैमिली कोर्ट जज की भांति, पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया जाये

मंडल के सभी नागरिकों से अपील है जिनको अभी पहली डोज का टीका  न लगा हो वह तत्काल अपना टीका तुरंत लगवा ले । जिनको पहली डोज को वैक्सीन का टीका लगा हो और 42 दिन पूरा हो गया हो तो दूसरी डोज लगवा लें तथा जिनको कोवीशीलड की  पहली डोज  लग चुकी हो और 84 दिन पूरा हो गया है तो अपनी दूसरी डोज तत्काल लगवा ले।

उन्होने बताया कि 14 से अधिक उम्र के बच्चों से भी अपील है जिन्होंने 14 साल की उम्र पूरी कर ली हो और 15 वें साल में  लग गए हो वह सभी  बच्चे भी टीका लगवा ले। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए टीका जरूरी है। आओ हम सब मिलकर के कोरोनावायरस के संक्रमण को हराने के लिए टीकाकरण कराएं।

यह भी पढ़ें - मतदान कार्मिकों को बसें कम होने पर मण्डलीय पूल से उपलब्ध करायेे : आयुक्त

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1